Odisha Bus Accident: ओडिशा में दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित बस डिवाइडर से टकराई; एक की मौत और 16 घायल
Odisha Bus Accident ओडिशा के कटक-गोपालपुर में एक यात्रीवाहक बस दुर्घटना का शिकार हुई है। बुधवार शाम को यह बस अचानक से नियंत्रण होकर एक डिवाइडर में जा टकराने के साथ-साथ एक साइकिल सवार के ऊपर पलट गई जिसके चलते उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई है। हालांकि उस मृतक साइकिल चालक के बारे में पता नहीं चल पाई है।
संवाद सहयोगी, कटक। कटक गोपालपुर में एक यात्रीवाहक बस दुर्घटना का शिकार हुई है। बुधवार शाम को यह बस अचानक से नियंत्रण होकर एक डिवाइडर में जा टकराने के साथ-साथ एक साइकिल सवार के ऊपर पलट गई, जिसके चलते उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई है।
बस हादसे में जान गंवाने वाला शख्स की पहचान की गई है। मरने वाला व्यक्ति साइकिल चालक नहीं है,बल्कि बस का कंडक्टर प्रकाश स्वाइं है और उसका घर कटक सदर थाना अंतर्गत खलर्दा इलाके में है।
बस पलटने के बाद बस के अंदर रहने वाले 16 यात्री घायल हो गए एवं सभी घायलों को तुरंत बस से निकालकर अस्पताल के लिए भेजा गया, जहां पर उनका इलाज जारी है। यह सभी घयालों को अवस्था ठीक होने की बात का पता चला है।
यात्रीवाहक बस चंदन में से घायल यात्रियों को निकालते लोग।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम लगभग 6 बजे यात्री बस राष्ट्रीय राजमार्ग के 16 नंबर में भुवनेश्वर से बालेश्वर की ओर जा रही थी। गोपालपुर चौक में जाते समय अचानक नियंत्रण खोया और यह बस नियंत्रण खोने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 16 नंबर पर लगने वाली मौजूद डिवाइडर से जा टकराई। उस वक्त वहां से गुजरने वाली एक साइकिल चालक के ऊपर यह बस सीधा पलट गई।
ये भी पढ़ें: Odisha Politics: नवीन सरकार के 'बैग योजना' का BJP ने किया विरोध, डिलर केंद्र पर रखे बैग किए आग के हवाले
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।घटनास्थल पहुंची पुलिस की टीम
घटना की जानकारी कटक सदर पुलिस, दमकल विभाग को मिली तो स्थानीय लोग, पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर तुरंत बस के अंदर से यात्रियों को निकाला।बस के अंदर 16 यात्री सवार थे और वह घायल होने के चलते उन्हें कटक बड़ा मेडिकल को एंबुलेंस द्वारा भेज दिया गया। इस दुर्घटना के चलते कटक-भुवनेश्वर रास्ते पर आवाजाही काफी समय तक ठप रहा। फिर सभी यात्रियों की रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सामाजिक कार्यकर्ता, ट्रैफिक पुलिस की मदद से कटक भुवनेश्वर रास्ते पर आवाजाही को सामान्य कर दिया गया। ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: ओडिशा में BJP ने चुनाव समितियों का किया एलान, इन दिग्गज नेताओं के कंधों पर दी बड़ी जिम्मेदारीये भी पढ़ें: Odisha Politics: नवीन सरकार के 'बैग योजना' का BJP ने किया विरोध, डिलर केंद्र पर रखे बैग किए आग के हवाले