Odisha Accident News: ओडिशा में अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत, एक दर्जन से अधिक लोग घायल
ओडिशा में अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों ने 6 लोगों की जान ले ली और एक दर्जन से अधिक घायल हो गए। मयूरभंज में बुलेट और ऑटो की टक्कर में एक की मौत खुर्दा में ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी जिसमें दो की मौत नयागढ़ में बस ने दो बाइक सवारों को कुचला केंदुझर में कार पेड़ से टकराई इससे 6 लोग घायल हो गए।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा के विभिन्न जगहों पर पर आज सुबह सुबह सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। कहीं बस ने लोगों को कुचल दिया तो कहीं ट्रक ने टक्कर मार दी। कहीं कार पलट गई तो कहीं पेड़ से टकरा गई।
जानकारी के मुताबिक, मयूरभंज जिले के करंजिया थाना क्षेत्र के सानदेउली के पास एक बुलेट एवं ऑटो के साथ आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और तीन अन्य घायल हो गए। मृतक बुलेट सवार था। घायल ऑटो में बैठे थे।
खुर्दा में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर
- वहीं, खुर्दा जिले के बालूगांव में हड़िकापल्ली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर एक ट्रक ने पीछे से एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई।
- हादसे में एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी पीड़ित बालूगांव इलाके के रहने वाले हैं। वे बाइक से गंजाम से लौट रहे थे।
- नयागढ़ जिले में रणपुर के समीप लोधाचुआ चौक के पास एक बस की टक्कर में दो बाइक सवारों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
- बाइक बस को ओवरटेक कर रही थी, तभी सामने से आ रही दूसरी बाइक से उसकी टक्कर हो गई। दोनों बाइक सवार जमीन पर गिर गए, जबकि बस ने उनमें से दो को कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
केंदुझर में पेड़ से टकराई कार
इधर, केंदुझर जिले के चंपुआ थाना क्षेत्र के महेश्वरपुर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-20 पर एक कार सड़क से फिसलकर एक पेड़ से टकरा गई जिससे छह लोग घायल हो गए।घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल चारों को केंदुझर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।केंदुझर जिले के माछगोड गांव के पास रविवार शाम करीब पांच बजे एक कार के पलट जाने से राजनंदिनी जात्रा पार्टी के चार कलाकार गंभीर रूप से घायल हो गए।वे गोरास गांव में जात्रा करने जा रहे थे।
ढेंकानाल में भी हादसा
ढेंकानाल जिले के कामाख्यानगर थाना अंतर्गत मुक्तापसी मेडिकल चौराहे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर एक कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे एक महिला की मौत हो गई और उसका दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक की पहचान रंजू बिस्वाल के रूप में हुई है। महिला की उम्र 57 वर्ष बताई गई है। वह कंकिली गांव की रहने वाली थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।