हैदराबाद में एक मैनेजर ने कंपनी को लगाया था 20 लाख का चूना, कचरे में पड़े एक बैग ने खोला राज; सब रह गए दंग
हैदराबाद में एक एग्रो कंपनी के मैनेजर गोपाल बेहेरा ने 20 लाख रुपये चोरी कर अपने साले राजेंद्र को दिए। सीसीटीवी में कैद होने पर कंपनी ने हैदराबाद थाने में मामला दर्ज किया। पुलिस ने राजेंद्र को गिरफ्तार किया लेकिन गोपाल भागने में सफल रहा। हैदराबाद पुलिस ने भोगराई के कमरदा थाना की सहायता से राजेंद्र की मां से कूड़ेदान में छुपाए रुपये बरामद किए।
जागरण संवाददाता, बालेश्वर। बालेश्वर जिला के अंतर्गत भोगराई नामक ब्लॉक के अधीन जल सहरिया गांव के रहने वाले गोपाल बेहेरा हैदराबाद की एक एग्रो कंपनी में मैनेजर था। इस महीने के 7 तारीख से 10 तारीख तक 3 दिनों के लिए बैंकों में छुट्टी की घोषणा हुई थी।
इन तीन दिनों में जितने पैसे कंपनी ने कमाए थे (करीब 20 लाख) इन सारे रुपयों को चोरी कर गोपाल अपने साले राजेंद्र के हवाले कर दिया था। राजेन्द्र भी हैदराबाद में नौकरी करता था।
राजेन्द्र सारे पैसों को लेकर भोगराई नामक स्थान पर जाने की बजाय जलेश्वर स्टेशन पर लेकर पहुंच गया। जहां रुपयों से भरे इन बैग को उसने अपनी मां को सौंप दिया। इसके बाद तुरंत वापस हैदराबाद लौट गया।
जीजा और साले दोनों का यह कारनामा सीसीटीवी में कैद हो गया था। कंपनी के लोगों ने सीसीटीवी के आधार पर हैदराबाद के थाने में मामला दर्ज कराया था। हैदराबाद की पुलिस ने एक विशेष दल बनाकर उसके साले को गिरफ्तार किया था। जबकि उसका जीजा भागने में कामयाब रहा।
हैदराबाद पुलिस ने भोगराई ब्लॉक के कमरदा थाना के अंतर्गत बाढ़ मंडारूनी गांव पहुंचकर स्थानीय पुलिस की सहायता से उक्त गांव में छापामारी की। पुलिस को देखकर राजेंद्र की बूढी मां टूट गई तथा कूड़े के बीच छुपाए सारे रुपये निकालकर पुलिस के हवाले कर दिया।