Move to Jagran APP

Odisha Crime: कटक से नशे की बड़ी खेप बरामद, 10 लाख की ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार; जांच में चौंकाने वाले खुलासे

ओडिशा में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इस दौरान पुलिस ने कटक से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों के पास से 102 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। इसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने दोनों से पूछताछ कर जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

By Sheshnath RaiEdited By: Shashank ShekharUpdated: Tue, 19 Dec 2023 03:04 PM (IST)
Hero Image
Odisha Crime: कटक से नशे की बड़ी खेप बरामद, 10 लाख की ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार
संवाद सहयोगी, कटक। बालेश्वर से ब्राउन शुगर लाकर उसे कटक में बेचने के लिए बस में आने वाले दो नशा व्यापारीयों को मधुपाटना थाना पुलिस गिरफ्तार किया है। ब्राउन शुगर कारोबार में लिप्त होने के चलते बालेश्वर जिला जलेश्वर थाना झड़ेश्वरपुर का नशा व्यापारी शेख बबुल एवं सिंगल थाना देवहोगर इलाके का अजीद हुसैन गिरफ्तार किया गया।

बबुल के पास से 51 ग्राम 33 मिलीग्राम ब्राउन शुगर एवं अजिद के पास 50 ग्राम 37 मिलीग्राम का ब्राउन शुगर बरामद हुई थी। दोनों के पास से कुल 102 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई। बरामद होने वाली ब्राउन शुगर की अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये होगी।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, मधुपाटना थाना पुलिस को इन दो नशा तस्करों के बारे में खुफिया सूत्रों से खबर मिली। बालेश्वर इलाके से बस के द्वारा यह दो नशा तस्कर ब्राउन शुगर लाकर कटक मधुपाटना चौक में उतरे थे। उनके बारे में सूचना मिलने के बाद मधुपाटना थाना पुलिस इन दोनों पर शिकंजा कसा।

बस से उतर कर प्रेस चौक में यह दोनों पैदल जा रहे थे तभी पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से कुल 102 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई। यह दोनों प्रेस चौक से बस पकड़ भुवनेश्वर जाने की योजना बना रहे थे।

पहले से एक मामला दर्ज 

यह बात उन्हे पुछताछ से पता चला है, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने इन दोनों नशा तस्करों को दबोच लिया। उसके नाम पर मामला दर्ज करते हुए उन्हे कोर्ट चालान कर जेल भेज दिया गया है। बबुल के खिलाफ भद्रक ग्रामीण थाना में 2021, अप्रैल 27 को एक नशा कारोबार का मामला दर्ज है।

वह जेल से वापस आने के बाद फिर से ब्राउन शुगर कारोबार में शामिल हो गया था। यह दोनों पेशेवर नशा करोबारी है और इसकी जानकारी पुलिस की छानबीन मिली है।

ये भी पढ़ें: Odisha Crime: नशे की तस्करी का पर्दाफाश, 28 किलो गांजे के साथ बंगाल का एक युवक गिरफ्तार; जुगाड़ देख हो जाएंगे हैरान

ये भी पढ़ें: Odisha News : PM कृषि सिंचाई योजना ने बदली किसानों की दशा, बंजर भूमि पर उगा दिए बेर; अब होगी लाखों की कमाई

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।