संबलपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी: खूंखार डकैत गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार
बीते 12 फरवरी के अपरान्ह स्थानीय गोविंद टोला स्थित न्यू पायल ज्वेलरी शॉप में घुसकर लूटपाट करने की कोशिश करने और विरोध करने पर मालिक सुजीत स्वर्णकार पर गोली चलाकर फरार हो जाने वाले डकैत गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ लिया गया है। इसके लिए पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया था। इनका काम साथियों संग मिलकर लूटपाट और डकैती करना है।
संवाद सूत्र, संबलपुर। बीते 12 फरवरी के अपरान्ह स्थानीय गोविंद टोला स्थित न्यू पायल ज्वेलरी शॉप में घुसकर लूटपाट करने की कोशिश करने और विरोध करने पर मालिक सुजीत स्वर्णकार पर गोली चलाकर फरार हो जाने वाले डकैत गिरोह के दो सदस्यों को, गुरुवार के दिन संबद्ध धनुपाली पुलिस ने गिरफ्तार करने समेत उनके साथियों की तलाश कर रही है।
बरामद हुई ये सारी चीजें
गिरफ्तार डकैतों में गिरोह का मास्टर माइंड संजय सा उर्फ साहा उर्फ साहू मूलत: बिहार के समस्तीपुर का है, जबकि उसका साथी टिकेश्वर साहू मूलत: बलांगीर जिला के सैंतला थाना इलाके का है।
दोनों संबलपुर में रहकर अपने साथियों के साथ मिलकर डकैती और लूटपाट करते थे। गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस ने लाखों के रोल्ड गोल्ड के गहने, तीन देसी तमंचा और पिस्तौल, सात कारतूस, दो मोबाइल फोन, दो बाईक, नकद नौ हजार रुपए और दो कटारी आदि जब्त किया है।
पुलिस की स्पेशल टीम ने किया भंडाफोड़
गुरुवार के अपरान्ह, संबलपुर जिला पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार भामो और सदर एसडीपीओ तोफान बाग समेत धनुपाली थानेदार उपस्थित रहे और बताया कि 12 फरवरी के अपरान्ह न्यू पायल ज्वेलरी शॉप में हुई लूट की कोशिश और गोलीकांड के बाद पुलिस की स्पेशल टीम गठन कर जांच पड़ताल शुरू की गई और इसी सिलसिले में डकैत गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि गिरोह का मास्टर माइंड संजय सा उर्फ साहा उर्फ साहू है, जो अपने शिकार की रेकी करने के बाद बिहार से अपने साथियों को बुलाता था और डकैती और लूटपाट करता था, जबकि संबलपुर में टिकेश्वर साहू छिपने और भागने में उनकी सहायता करता था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।डकैतों का अपराध ग्राफ
- 28 जुलाई 2023 : संबलपुर जिला के सासन थाना अंतर्गत राधिका पेट्रोल पंप में पिस्तौल की नोंक पर 1.10 लाख की लूट.
- 30 जुलाई 2023 : संबलपुर सदर थाना अंतर्गत किशोर पेट्रोल पंप से 1.37 लाख की लूट.
- 7 अगस्त 2023 : बरगढ़ जिला सोहेला थाना अंतर्गत कोको पेट्रोल पंप से 1.23 लाख की लूट.
- 7 अगस्त 2023 : बरगढ़ जिला सोहेला थाना अंतर्गत अर्जुन पेट्रोल पंप से 4 लाख 29 हजार 920 रुपए की लूट.
- 7 अगस्त 2023 : बरगढ़ जिला सोहेला थाना अंतर्गत रिलायंस पेट्रोल पंप से 13 हजार 300 रुपए की लूट.
- 24 सितंबर 2023 : संबलपुर जिला सदर थाना मानेश्वर के मांधाता ज्वेलरी शॉप से गहनों की लूट.
- 18 अगस्त 2023 : संबलपुर जिला बरेईपाली इलाके में रामलाल झुनझुनवाला के घर में घुसकर लूटपाट.
गिरफ्तार आरोपित
- संजय सा उर्फ साहा उर्फ साहू, मालपुर गांव, दलसिंह सराय थाना, समस्तीपुर (बिहार)/ वर्तमान संबलपुर के टांगरपाली.
- टिकेश्वर साहू, गुमसर गांव, सैंतला थाना, बलांगीर जिला / वर्तमान संबलपुर के अनुगुलिया पाड़ा.