केन्द्रीय मंत्री की पत्नी की डेंगू से हुई मौत, होश में आई ओडिशा सरकार और भुवनेश्वर नगर निगम; ले लिया एक्शन
भुवनेश्वर में केन्द्री मंत्री जुएल ओराम की पत्नी की डेंगू से मौत होने के बाद राज्य सरकार और भुवनेश्वर नगर निगम की नींद खुली है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग का कहना है कि राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग स्थिति नियंत्रण करने के लिए सभी प्रकार के जरूरी प्रयास और व्यवस्था कर रहे हैं। इस संबध में विभागीय सचिव को भी निर्देश दे दिए गए हैं।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में केन्द्रीय मंत्री जुएल ओराम की पत्नी की डेंगू से हुई मौत के बाद गहरी निद्रा में सो रही सरकार एवं भुवनेश्वर नगर निगम दोनों की नींद खुल गई है।
सोमवार सुबह के समय सफाई कर्मचारियों के साथ बीएमसी के कर्मचारी घर-घर घूमकर लोगों से कूड़ा सड़क पर ना फेंकने, घर के आस-पास साफ-सफाई बनाए रखने की अपील करते देखा गया, जिसका असर भी आज देखने को मिला।
हालांकि इस दौरान लोगों ने शिकायत भी की कि कुड़ा उठाने वाली गाड़ी सभी घरों से कुड़ा नहीं लेती है। स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण करने के लिए राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी प्रकार की व्यवस्था की जा रही है।
स्वास्थय विभाग डेंगू से निपटने के लिए उठा रहे कदम
भुवनेश्वर के ऊपर अधिक ध्यान देने के लिए विभागीय सचिव को निर्देश दिया गया है। वह नियमित रूप से बीएमसी अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं। नगर विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रूप से डेंगू से मुकाबला करने के लिए कदम उठा रहे हैं।
अस्पताल में अधिक संख्या में आइसोलेशन वॉर्ड खोलने पर प्राथमिकता दी जा रही है। डेंगू मरीजों को किस प्रकार से पर्याप्त परिमाण में प्लेटलेट मिलेंगी, उस दिशा में महत्व दिया जा रहा है। केन्द्रीय मंत्री की पत्नी के इलाज में कोई लापरवाही नहीं बरती गई है।
वहीं बीएमसी की मेयर सुलोचना दास ने कहा है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष डेंगू की स्थिति नियंत्रित है। हम कभी भी डेंगू को हल्के में नहीं लिए हैं। मच्छर तेल का छिड़काव किया जा रहा है। सफाई हमारी फोकस में है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।