Odisha Train Tragedy: कटक में पीड़ितों से मिले मंत्री बिश्वेश्वर टुडू, कहा- मुद्दे पर नहीं होनी चाहिए राजनीति
Odisha Train Tragedy केंद्रीय मंत्री बिश्वेश्वर टुडू ने बुधवार को कटक बड़ा मेडिकल में पहुंचकर वहां इलाज करवाने वाले रेल हादसे के पीड़ितों से मुलाकात की। साथ ही उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों से भी बात की। उन्होंने घायलों के जल्द ठीक होने की उम्मीद जताई।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Wed, 07 Jun 2023 05:34 PM (IST)
संवाद सहयोगी,कटक। ओडिशा से भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय आदिवासी कल्याण व जल संसाधन मंत्री बिश्वेश्वर टुडू बुधवार को कटक बड़ा मेडिकल में पहुंचकर वहां इलाज करवाने वाले रेल हादसे के पीड़ितों से मिले। सबसे पहले वह सर्जरी विभाग में पहुंचे और वहां पर इलाज के लिए भर्ती होने वाले रेल पीड़ितों से मिलकर उनका स्वास्थ्य अवस्था के बारे में पूछताछ की है।
मंत्री ने डॉक्टर और पारा मेडिकल स्टॉफ की भूमिका को सराहा
बाद में न्यूरो सर्जरी,ऑर्थोपेडिक्स और ट्रॉमा कैजुअल्टी वार्ड में जाकर वहां पर इलाज करवाने वाले विभिन्न राज्यों के पीड़ितों के साथ बातचीत करने के साथ-साथ उनके इलाज व्यवस्था को लेकर एससीबी मेडिकल के अधीक्षक डॉ सुधांशु शेखर मिश्र एवं पीड़ितों का इलाज करने वाले डॉक्टरों के साथ चर्चा किया।
इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री बिश्वेश्वर टुडू ने कहा कि जिस प्रकार से राहत और बचाव कार्य किया गया है। उस में निश्चित तौर डॉक्टर और पारा मेडिकल स्टॉफ की भूमिका सराहनीय है।
मंत्री ने जताई जल्द इलाजरत मरीजों के ठीक होने की उम्मीद
ओडिशा के विभिन्न जगह पर इलाज के लिए भर्ती होने वालों की हालत में सुधार आ रही है। कटक बड़ा मेडिकल में भी पीड़ितों की हालत में तेजी से सुधार आ रहा है।
यहां पर इलाज के लिए भर्ती होने वाले 202 मरीजों में से 62 मरीज ठीक हो कर घर वापस जा चुके हैं, जबकि अब भी 140 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 12 मरीजों की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें आईसीयू में रखा गया है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि एससीबी मेडिकल में जिस प्रकार से मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जल्द ही सभी मरीज स्वस्थ होकर अपना-अपने घर वापस लौटेंगे। केंद्र सरकार राज्य सरकार को हर तरह से मदद पहुंचा रही है। इस आपदा की घड़ी में सबको इकट्ठा होकर काम करना चाहिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।