Utkal Diwas: कटक में धूमधाम से मना 'उत्कल दिवस', महान सपूतों को दी गई श्रद्धांजलि
संस्कृति व परंपरा का नगरी कटक में उत्कल दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया है और हर साल की तरह ही इस साल भी कटक जिला प्रशासन ने गोरा कबर में मौजूद उत्कल गौरव मधुसूदन दास के प्रति मूर्ति पर श्रद्धांजलि अर्पित की। यहां पर बंदे उत्कल जननी गान भी गाया गया। इस दौरान कटक के जिलाधीश विनीत भारद्वाज व अन्य अधिकारी गोरा कबर परिसर पहुंचे।
संवाद सहयोगी, कटक। संस्कृति व परंपरा का नगरी कटक में उत्कल दिवस को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया है। हर साल की भांति इस साल भी कटक जिला प्रशासन की ओर से गोरा कबर में मौजूद उत्कल गौरव मधुसूदन दास के प्रति मूर्ति पर श्रद्धांजलि अर्पण की गई।
जहां पर बंदे उत्कल जननी गान किया गया। कटक के जिलाधीश विनीत भारद्वाज अन्य अधिकारीयों के साथ गोरा कबर परिसर में पहुंच कर मधु बाबू के समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पण किया है।
इस मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ता भी मौजूद रहे
इस मौके पर विभिन्न अनुष्ठान के कार्यकर्ता भी सैकड़ों की तादाद में मौजूद थे। उत्कल सम्मेलन के अलावा विभिन्न अनुष्ठान और स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा मधु बाबू के समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पण किया गया।इसके अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी गोरा कबर में पहुंचकर मधु बाबू के समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पण किया है। इसके अलावा राज्य के अन्य कई महान सपूत के प्रतिमूर्ति पर श्रृद्धांजलि अर्पण किया है।
महापुरुषों को श्रद्धांजलि की गई अर्पित
बीजू पटनायक चौक में मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री बीजू बाबू के प्रतिमूर्ति, बक्शी बाजार में मौजूद उत्कल मणि गोपबंधु दास के प्रति मूर्ति के साथ साथ सहिद पार्क में मौजूद विभिन्न महापुरुषों के प्रति मूर्ति पर श्रद्धांजलि अर्पण की गई है।कटक जिला प्रशासन और कटक नगर निगम की ओर से ओएमपी चौक में मौजूद पारला महाराज कृष्णचन्द्र गजपति के प्रतिमूर्ति पर माल्यार्पण किया गया है। प्रेस चौक में मौजूद हरे कृष्ण महताब के प्रति मूर्ति एवं अन्य जगहों पर मौजूद राज्य के महापुरुषों के प्रतिमूर्ति पर माल्यार्पण किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।