वंदे भारत: हावड़ा से पुरी साढ़े 6 घंटे में पहुंचेगे यात्री, हफ्ते में 3 दिन चलेगी, इन 5 स्टेशनों पर है ठहराव
पश्चिम बंगाल में रहने वाले श्रद्धालुओं को अब महज छह घंटे में ही पुरी में महाप्रभु के दर्शन हो जाएंगे। जल्द ही हावड़ा से पुरी के बीच वंदे भारत रेल की सेवा शुरू होने वाली है। यह ट्रेन हफ्ते में तीन दिन चलेगी।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Thu, 27 Apr 2023 05:20 PM (IST)
जासं, खड़गपुर/पुरी। सब कुछ ठीक रहा तो मई में ही इस सेमी-हाई स्पीड या हाई स्पीड ट्रेन को लॉन्च कर दिया जाएगा। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन- सोमवार, शुक्रवार और शनिवार चलेगी। पसंदीदा पर्यटन स्थलों और तीर्थ स्थलों में से एक पुरी को अब बहुत कम समय में देखा जा सकता है। कोलकाता से सिर्फ साढ़े 6 घंटे में पहुंचा जा सकता है पुरीI इंतजार की घड़ियां जल्द खत्म होने वाली है।
ट्रायल रन के बाद शुरू होगी ट्रेन की सेवा
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस मई से शुरू हो सकती है। रेलवे ने ट्रेन के ट्रायल रन की तारीख का ऐलान कर दिया है। पहला ट्रायल रन 28 अप्रैल यानि कल शुक्रवार को होगा। मालूम हो कि कुल तीन ट्रायल रन होंगे। अगर सब कुछ ठीक रहा तो आप मई से अपेक्षाकृत कम समय में इस ट्रेन से पुरी पहुंच सकते हैं।
पांच स्टेशनों पर रूकेगी हावड़ा-पुरी वंदे भारत
ट्रायल रन के लिए शुक्रवार को हावड़ा से ट्रेन सुबह 6:10 बजे रवाना होगी। वह ट्रेन दोपहर 12:35 बजे पुरी पहुंचेगी। फिर ट्रेन पुरी से दोपहर 1:50 बजे रवाना होगी और रात 8:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी।ट्रेन 5 स्टेशनों पर रुकेगी। पश्चिम बंगाल के भीतर ट्रेन खड़गपुर में 2 मिनट रुकेगी। फिर रविवार, 30 अप्रैल को भारत का दूसरा ट्रायल रन उसी स्थान पर होगा। उस दिन ट्रेन हावड़ा से भद्रक जाएगी। 1 मई अगले ट्रायल रन की तारीख होगी।
हफ्ते में तीन दिन चलेगी यह ट्रेन
अगर सब कुछ ठीक रहा तो मई में ही इस सेमी-हाई स्पीड या हाई स्पीड ट्रेन को लॉन्च कर दिया जाएगा। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन सोमवार, शुक्रवार और शनिवार चलेगी।मालूम हो कि ट्रेन भुवनेश्वर, कटक और खड़गपुर में रुकेगी। ट्रेन अधिकतम 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, हावड़ा से पुरी तक 500 किमी की दूरी तय करने में 6 घंटे 30 मिनट का समय लगेगा I
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।