Odisha News: पूर्व इंजीनियर के घर विजिलेंस की टीम ने की छापेमारी, 9 ठिकानों की ली गई तलाशी
सोमवार को सतर्कता विभाग ने ओडिशा के सड़क व भवन (सिविल) के पूर्व मुख्य अभियंता तारा प्रसाद मिश्र के 9 ठिकानों पर छापामारी की। पूर्व अभियंता तारा प्रसाद पर आय से अधिक संपत्ति रखने का भी आरोप है। बता दें कि भुवनेश्वर विजिलेंस के विशेष न्यायाधीश ने मिश्र के घर तलाशी को लेकर वारंट जारी किया। इसके बाद ही सतर्कता विभाग की टीम ने छापेमारी की।
जागरण संवाददाता, झारसुगुड़ा। आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में ओडिशा के सड़क व भवन (सिविल) के पूर्व मुख्य अभियंता तारा प्रसाद मिश्र भुवनेश्वर, कटक एवं झारसुगुड़ा स्थित 9 ठिकानों पर छापामारी की गई।
भुवनेश्वर विजिलेंस के विशेष न्यायाधीश द्वारा जारी सर्च वारंट के आधार पर 12 डीएसपी, 12 इंस्पेक्टर, 16 एएसआई एवं अन्य सहायक कर्मचारी की तलाशी में जुट गए।
तीन फ्लैटों की जांच की
सोमवार की सुबह सतर्कता विभाग के डीएसपी के नेतृत्व में तीन टीमें झारसुगुड़ा जिला कलेक्टर कार्यालय के पास भारतीय स्टेट बैंक के पीछे स्थित आशियाना अपार्टमेंट पहुंची। उन्होंने अपार्टमेंट के तीन फ्लैटों 203, 207 और 17 में जांच की।मिश्रा ने उक्त अपार्टमेंट के तीनों फ्लैटों को दो साल से एक निजी कंपनी को किराए पर दे रखा है। सतर्कता विभाग के अधिकारियों का इतना कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही वे कुछ बता पाएंगे।
सतर्कता विभाग ने इन 9 जगहों पर की छापेमारी
1. तारा प्रसाद मिश्रा का आवासीय घर, फ्लैट नंबर 103, अर्पण अपार्टमेंट, नयापल्ली, भुवनेश्वर।2. फ्लैट नंबर के-155ए, 15वीं मंजिल, कॉस्मोपोलिस, भुवनेश्वर।
3. फ्लैट नंबर के-035, तीसरी मंजिल, कॉस्मोपोलिस, भुवनेश्वर।4. फ्लैट नंबर 307, आशियाना अपार्टमेंट, झारसुगुड़ा।5. फ्लैट नंबर 17, आशियाना अपार्टमेंट, झारसुगुड़ा।6. फ्लैट नंबर 207, आशियाना अपार्टमेंट, झारसुगुड़ा।7. अथागढ़, कटक में उनका पैतृक घर।8. तिघरिया, कटक में उनके रिश्तेदार का घर।9. प्लॉट नंबर 1191, नीलकंठ नगर, नयापल्ली, भुवनेश्वर में उनके एक अन्य रिश्तेदार का घर।
ये भी पढे़ं-Dhanbad ED Raid: मेडिकल घोटाले के आरोपित पर ED का एक्शन जारी, जांच एजेंसी ने घर पर की छापेमारी'मेरे पापा जिंदा हैं', BCCL अधिकारी की मौत के बाद सदमे में मां-बेटी; बिना बिजली वाले कमरे में गुजारे 6 महीने
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।