यहां का पानी पीकर भरी जवानी में बूढ़े हो रहे लोग, कई जान से हाथ गंंवा बैठे; गांव छोड़कर भागने को हुए मजबूर
Odisha News कटक लोकसभा एवं खंडपड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांव में लोग फ्लोराइड युक्त पानी पीकर बीमार पड़ रहे हैं। खंडपड़ा प्रखंड अंतर्गत सिद्धमुला पंचायत के घोड़ामारी गांव में 75 से अधिक परिवार का वास है इनमें से अधिकतर लोग किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं। गांव में किडनी की बीमारी से कई लोगों की मौत हो चुकी है।
पानी से हो रही तरह-तरह की बीमारी
किडनी बीमारी के कारण इन लोगों को हो चुकी है मौत
गांव में मौजूद है तीन सरकारी ट्यूबेल
गांव के लोगों को पेयजल का साधन तीन सरकारी ट्यूबेल है।इसमें से एक वर्तमान समय में खराब है जबकि अन्य दो काम कर रहे हैं।हालांकि इस ट्यूबेल से जो पानी निकलता है वह पीने योग्य नहीं है।यह आयरन युक्त फ्लोराइड पानी है।गांव के अमीर लोग तो पीने का पानी शहर से खरीद रहे हैं और इसे पी रहे हैं।लेकिन गांव के गरीब लोग गंभीर गरीबी के कारण इसी पानी को पीने के लिए मजबूर हैं।गांव के इन लोगों को हो चुकी है किडनी की समस्या
दूसरे गांव वाले अब अपनी बेटी की शादी इस गांव में नहीं करना चाहते
स्थिति यह हो गई है कि इस गांव में लोग अपनी बेटी देने से डरते हैं।दोस्त रिश्तेदार आते हैं तो डर के मारे गांव का पानी नहीं पीते हैं।किडनी की बीमारी से अपने पति को खोने वाली गांव की शांतिलता दास का कहना है कि नल का पानी हमारे लिए खतरा बन गया है। उस पानी को पीने के बाद लोग किडनी की बीमारी से पीड़ित हो रहे हैं।मेरे पति की किडनी खराब हो गई थी।पांच साल पहले उनकी मौत हो गई।मैं नहीं चाहती कि मेरा भविष्य हर किसी की तरह अंधकारमय हो।गांव के लोगों की प्रतिक्रियाएं
मेरे पति और पोते की किडनी पानी पीने के बाद खराब हो गई है। हमारा इलाज अस्पताल में चल रहा है।पैसे के बिना,अपने पति और पोते के इलाज करने में हमने अपना खेत बेच दिया। अब घर में कुछ भी नहीं है।पीने के लिए अच्छा पानी नहीं है।हम उस पानी को पीकर बीमार होने के लिए मजबूर हैं।अगर ट्यूबवेल के बजाय महानदी के पानी की आपूर्ति की जाती है तो हमें जीवित रहना चाहिए- ग्रामीण कुनी नायक
बोरवेल का पानी पीने से किडनी को नुकसान पहुंच रहा है। इसलिए हम बाजार से पानी खरीदते हैं और पीते हैं।दोस्त हमारे घर नहीं आते। यदि कोई आता भी है तो हमारे घर का पानी नहीं पीता।सुकांति ने बताया कि लोग गांव में अपनी लड़की देने से मना कर रहे हैं- सुकांति स्वांई
ये भी पढ़ें:Odisha News: Congress का TPCODL कार्यालय के सामने प्रदर्शन, बदहाल बिजली सेवा को लेकर की ये मांगेंOdisha News: कटक में फिर से पैर पसार रहा पीलिया, 40 से अधिक लोग आए चपेट में... 5 अस्पताल में भर्तीफ्लोराइड वाॅटर किडनी की बीमारी से गांव में एक वर्ष में करीब 50 से 60 लोगों की मौत हो चुकी है। अब बहुत सारे लोग संक्रमित हो गए हैं। सुदर्शन ने बताया कि अब युवकों को किडनी की बीमारी हो गई है। ग्रामीणों ने बार-बार राजनेताओं और सिविल सेवकों से इस बारे में शिकायत की है।नेता हमारी शिकायत तो सुनते हैं, मगर वह कोई व्यवस्था नहीं करते हैं। नतीजतन ग्रामीण जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं और अपनी जान दे रहे हैं। पेयजल की समस्या को लेकर खंडपड़ा बीडीओ से संपर्क किया गया। हालांकि, उन्होंने इस पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया- सुदर्शन दास