ओडिशा के बालेश्वर में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, कई मीडियाकर्मी और पुलिसवाले घायल; इलाके में धारा 144 लागू
ओडिशा में बालेश्वर के सुनहट इलाके में आज दोपहर को अचानक दो समुदायों के बीच झड़प हो गई। इसके बाद इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। झड़प में कई पुलिसवालों समेत मीडिया से जुड़े लोग घायल हो गए हैं। घटनास्थल पर एसपी समेत पुलिस के कई आला अधिकारी मौजूद हैं।
जागरण संवाददाता, बालेश्वर। बालेश्वर शहर के सुनहट इलाके में आज दोपहर अचानक दो समुदायों के लोगों के बीच झड़प हो गई। यहां के स्थानीय लोगों की माने तो आज दोपहर को अचानक लोगों ने उक्त इलाके के नाले में लाल रंग का पानी देखा था। इतनी तादाद में नाले में बहता लाल रंग का पानी देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कुछ नमूने मुख्यतः नाले में बहने वाले लाल रंग के पानी के नमूने और उसमें बहने वाले कुछ पदार्थों को संग्रहित किया था, स्थानीय लोगों ने नाले में बहने वाले लाल पानी को खून बताया और विरोध करते हुए कुछ समय के लिए वहां से गुजरने वाले मुख्य रास्ते पर बैठकर प्रदर्शन किया।
कहासुनी के बाद हुई झड़प
इसके बाद अचानक दूसरे समुदाय के लोग वहां पहुंच गए और दोनों समुदायों के लोगों के बीच कहासुनी हो गई और फिर झगड़ा शुरू हो गया था। देखते ही देखते एक समुदाय दूसरे समुदाय पर ईंट और पत्थर से हमला करना शुरू कर दिया।
यह घटना जंगल की आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। दोनों समुदाय से जुड़े लोगों ने भारी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचकर एक-दूसरे पर ईंट और पत्थर से वार करना शुरू कर दिए, जिसके चलते वहां पर पहले से खड़े एक दर्जन से ज्यादा चार पहिया और दो पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।