सिक्किम से घर लौटी महिला ने सुनाया डरावना अनुभव, सुनकर लोगों के खड़े हो गए रोंगटे; कहा- चारों ओर तैर रहीं लाशें...
सिक्किम में भयावह बाढ़ के बाद का मंजर कैसा है इसके बारे में सोचना भी हमारी कल्पना से परे है। वहां से पुरी जिले के गोप ब्लॉक में अपने घर लौटी महिला ने अपना अनुभव साझा किया है जिसे सुनकर लोगों की रूह कांप गई है। नफीसा जहान ने कहा कि जान बचाने के लिए लोगों की चीखें अब भी उनके कानों में गूंज रही हैं।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Tue, 10 Oct 2023 01:51 PM (IST)
संतोष कुमार पांडेय, अनुगुल। ओडिशा में पुरी जिले के गोप ब्लॉक की एक महिला कई दिनों तक बाढ़ग्रस्त सिक्किम में फंसी रहने के बाद आखिरकार सोमवार को घर लौट आई। उन्होंने सिक्किम में अचानक आई बाढ़ के दौरान झेले अपने भयावह अनुभव के बारे में जो बताया, उसने सबके रोंगटे खड़े कर दिए।
इधर-उधर तैर रही थीं लाशें
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नफिशा जहान कुछ दिनों से सिक्किम में आई बाढ़ में फंसी हुई थीं। सोमवार को ओडिशा पहुंचकर उन्होंने अपनी आपबीती सुनाई। उनके अनुसार, वह एक भयानक समय था।
उन्होंने बताया कि बाढ़ के पानी में इधर-उधर लाशें तैर रही थीं। जान बचाने के लिए चिल्लाते लोगों की आवाजें अभी भी कानों में गूंज रही हैं। मुझे अभी भी घबराहट होती है।
दोस्त के एक फाेन कॉल ने बचा ली जिंदगी
उन्होंने आगे कहा, मैंने नहीं सोचा था कि मैं बच पाऊंगी, वह दर्दनाक और भयावह मंजर मैं अपने जीवन में कभी नहीं भूल सकती। मेरे दोस्त के एक फोन कॉल ने मुझे बचा लिया।
रविवार को बड़ी मुश्किल से सिक्किम से निकलकर अपने गांव गोप पहुंची 25 वर्षीय नफीसा जहान ने अपना अनुभव साझा किया। वह काफी डरी-सहमी दिख रही थी।
नफिशा कथित तौर पर पिछले 3 वर्षों से सिक्किम के रम्पो में एक निजी दवा कंपनी में काम कर रही है।
नफ़ीसा ने कहा कि उस दिन रात करीब 3 बजे मयूरभंज की मेरी दोस्त भूमिका महंत ने मुझे फोन पर बाढ़ के बारे में बताया, जिसके बाद मैं तुरंत भूतल से ऊपरी मंजिल पर भाग गई और खुद को बचाया।यह भी पढ़ें: Sikkim Flood: सिक्किम बाढ़ में ओडिशा के 8 लोग अब भी लापता, वादियों में घूमने गए बच्चों से नहीं हो पा रहा संपर्क
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।