22 हजार 473 कागज की कश्ती बना कटक ने गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स में बनायी जगह
बाली यात्रा मेला में कागज की कश्ती मुहिम में 2121 छात्र-छात्रा शामिल होकर 35 मिनट के अंदर 22 हजार 473 कागज की कश्ती बनाकर यह खिताब हासिल किया है। इससे कटक शहर व जिले के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
By Jagran NewsEdited By: Babita KashyapUpdated: Wed, 16 Nov 2022 01:30 PM (IST)
कटक, जागरण संवाददाता। कटक की ऐतिहासिक बाली यात्रा मेला के इतिहास में विश्व रिकार्ड्स का एक नया पन्ना जुड़ गया है। रिकॉर्डस संख्या में कागज की कश्ती तैयार कर कटक गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह बनाई है। इसके साथ ही साथ एक नया इतिहास रचा है।
कागज की कश्ती मुहिम में 2121 छात्र-छात्रा शामिल
कटक नगर निगम की ओर से बारबाटी स्टेडियम में चलने वाली कागज की कश्ती मुहिम में 2121 छात्र-छात्रा शामिल होकर 35 मिनट के अंदर 22 हजार 473 कागज की कश्ती बनाकर यह खिताब हासिल किया है। इससे पहले 1304 लोगों ने एक ही जगह पर कागज की कश्ती तैयार कर विश्व रिकार्ड कायम किया था।
उस रिकार्ड को पीछे छोड़ते हुए कटक ने यह शोहरत हासिल की है। विश्व रिकार्ड्स में कटक को जगह मिली है। इसको लेकर कटक शहर व जिले के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
बाली यात्रा का एक प्रमुख रश्म "बोइत बंदान" यानी कश्ती की स्वागत व पूजा-अर्चना जैसी स्वतंत्र परिकल्पना को लेकर यह पहल की गई थी और उसे यादगार करने के लिए बाली यात्रा के दौरान निगम की ओर से कागज की कश्ती तैयार कर गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड जगह बनाने के लिए प्रयास की गई थी। उस संस्थान के अधिकारियों की मौजूदगी में यह पहल की गई थी।
22 स्कूल से 3000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने बनायी कागज की कश्ती
जिसके लिए कटक के कुल 22 स्कूल से 3000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने कागज की कश्ती की इस मुहिम में शामिल होने के लिए नाम पंजीकरण किया था। जिनमें से 2121 छात्र छात्राओं को चुना गया था और चुने जाने वाले तमाम छात्र छात्राओं को लेकर 25 से अधिक ग्रुप तैयार किया गया और यह ग्रुप विभिन्न रंग के ओरीगामी कागज की कश्ती तैयार किए। इसे तैयार करते समय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लंदन में मौजूद गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डस दफ्तर से उसका मूल्यांकन की गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।