Move to Jagran APP

ओडिशा हाई कोर्ट जज के रूप में नियुक्त हुए आनंद चंद्र बेहेरा व शिव शंकर मिश्र, अगले सप्ताह लेंगे शपथ

आनंद चंद्र बेहेरा और शिव शंकर मिश्र को ओडिशा हाई कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त किया गया है। दोनों न्यायाधीश आगामी सप्ताह में संबंधित पद के लिए शपथ लेंगे। श्री मिश्र फिलहाल ओडिशा सरकार और केंद्र सरकार के लिए सुप्रीम कोर्ट में वकील के रूप में कार्यरत हैं। वहीं आनंद चंद्र बेहेरा इस वक्त राज्य विजिलेंस के लीगल एडवाइजर के रूप में काम कर रहे हैं।

By Jagran NewsEdited By: Mukul KumarUpdated: Sun, 03 Sep 2023 10:53 AM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। फोटो- जागरण
संवाद सहयोगी, कटक: ओडिशा हाई कोर्ट के न्यायाधीश के तौर पर आनंद चंद्र बेहेरा और शिव शंकर मिश्र को नियुक्त किया गया है। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने 17 अगस्त, 2023 को हाई कोर्ट जज के तौर पर नियुक्ति के लिए वकील शिव शंकर मिश्र और वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी आनंद चंद्र बेहेरा का नाम प्रस्तावित किया था।

ऐसे में शनिवार को दोनों की नियुक्ति को लेकर केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्रालय की ओर से विज्ञप्ति प्रकाशित की गई। श्री मिश्र और श्री बेहेरा को ओडिशा हाई कोर्ट के न्यायाधीश के तौर पर नियुक्ति करने के बारे में विज्ञप्ति में  बताया गया।

मिश्र ने जयपुर लॉ कॉलेज से की पढ़ाई 

हाई कोर्ट के यह दोनों जज आगामी सप्ताह में शपथ लेंगे। बता दें कि 3 मई, 1968 को जन्मे शिव शंकर मिश्र ने जयपुर लॉ कॉलेज से एलएलबी की की। ओडिशा हाई कोर्ट में जज के रूप में नियुक्त होने वाले वह कोरापुट जिला के पहले व्यक्ति हैं।

श्री मिश्र वर्ष 1991 में 7 दिसंबर को वकील के तौर पर अपना नाम पंजीकृत कराया था। उनका वकील के पेशे में 30 साल का तजुर्बा है। वह सुप्रीम कोर्ट में ओडिशा सरकार की ओर से वकील ऑन रिकॉर्ड है। वह ओडिशा सरकार और केंद्र सरकार के लिए सुप्रीम कोर्ट में वकील के तौर पर काम कर रहे हैं।

कई जगह काम कर चुके हैं बेहेरा

वहीं, 1964 में 23 मई को जन्मे आनंद चंद्र बेहेरा राज्य के विभिन्न जगहों पर वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी के तौर पर कार्य कर चुके हैं। श्री बेहेरा राज्य विजिलेंस के लीगल एडवाइजर के तौर पर कार्य कर रहे हैं । ऐसे में हाई कोर्ट के न्यायधीश के रूप में उनके नाम का सिफारिश की गई है।

गौरतलब है कि ओडिशा हाई कोर्ट में मंजूरी प्राप्त न्यायाधीशों की पदवी 33 है । जबकि वर्तमान मुख्य न्यायाधीश को मिलाकर हाई कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या 20 है । दो नए न्यायाधीश शपथ लेने के बाद ओडिशा हाई कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या 22 में पहुंचेगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।