Odisha: CM पटनायक ने कटक में 541 करोड़ रुपये की परियोजना का किया उद्घाटन-शिलान्यास, विपक्ष ने किया प्रदर्शन
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने शनिवार की शाम के समय कटक पहुंचकर 541 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और कुछ का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने झंडा दिखाते हुए पहली बस पुरी के लिए रवाना किया। दूसरी ओर भाजपा और कांग्रेस पार्टी ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस की ओर से कुछ को हिरासत में भी लिया गया।
By Jagran News NetworkEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Sun, 17 Sep 2023 02:58 PM (IST)
संवाद सहयोगी, कटक। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक शनिवार की शाम के समय कटक पहुंचकर कुल 541 करोड़ रुपये का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। कटक खान नगर में तैयार होने वाली कटक नेताजी बस टर्मिनल यानि सीएनबीटी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए मुख्यमंत्री श्री पटनायक ने एक से अधिक प्रकल्प का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया है।
नए सिरे से तैयार होने वाली सीएनबीटी को उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री उसे राज्य के लोगों के उद्देश्य से समर्पित किया। 90.02 करोड़ की लागत से तैयार सीएनबीटी का उद्घाटन करने के मौके पर झंडा दिखाते हुए मुख्यमंत्री पहली बस पुरी को रवाना किया।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने शहर के कुल 341 करोड़ रुपये की लागत से तैयार नवनिर्मित प्रकल्प का उद्घाटन किया। जबकि 200 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले अन्य 4 प्रकल्प का शिलान्यास किया है। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि कटक शहर के लिए एक उत्सव का दिन है। कटक शहर ओडिशा के लोगों का प्यारा शहर है। कटक में पूजा, बालीयात्रा मेला, बारबाटी क्रिकेट मैच, हाईकोट, एससीबी मेडिकल के लिए जाना जाता है।
कटक शहर कई महान नेताओं का जन्म स्थली-CM
कटक शहर अब नए रूप में ढल रहा है। कटक शहर कई महान नेताओं का जन्म स्थली है। इस कार्यक्रम में सम्मानित अतिथियों के तौर पर कटक लोक सभा क्षेत्र के सांसद भर्तृहरि महताब, कृषि मंत्री रणेद्र प्रताप स्वाइं, चौद्वार कटक विधायक सौविक विश्वाल, कटक सदर विधायक चंद्र सारथी बेहेरा प्रमुख तौर शामिल थे।यह भी पढ़ें: Odisha: शिक्षकों के आंदोलन के चलते छात्रों की पढ़ाई ठप, करीब दो लाख शिक्षक सड़कों पर, 40 लाख छात्र प्रभावित
इस कार्यक्रम में कटक के जिलाधीश भवानी शंकर चयनी ने स्वागत भाषण दिया। जबकि 5टी सचिव वी.के पांडियन, मेयर सुभाष सिंह, विधायक प्रशांत बेहेरा, सीडीए अध्यक्ष अनिल सामल की मौजूदगी में सीएससी कमिश्नर निखिल पवन कल्याण ने अंत में धन्यवाद दिया।मुख्यमंत्री ने इस मौके पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 66.65 करोड़ रूपये की लागत से तैयार होने वाली रवेंशा विश्वविद्यालय की नई कैंपस, 30 करोड़ रूपये की लागत से तैयार होने वाली राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालय का लाइब्रेरी इमारत, 23.85 करोड़ रूपये की लागत से तैयार होने वाली डीएवी एससीबी मेडिकल पब्लिक स्कूल, 88.31 करोड़ रूपये की लागत से तैयार हाउसिंग प्रकल्प का लोकार्पण किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।