Cuttack GST Raid: जेवरात की 10 दुकानों पर जीएसटी की छापेमारी, 1 करोड़ से अधिक की ठगी आई सामने
Cuttack GST Raid कटक शहर में मौजूद 10 जेवरात की दुकान पर मंगलवार को जीएसटी विभाग की ओर से छापेमारी की गई है। इसमें एक करोड़ से अधिक रुपए की टैक्स ठगी के बारे में जीएसटी विभाग को पता चला है।
By Jagran NewsEdited By: Yashodhan SharmaUpdated: Wed, 17 May 2023 04:52 PM (IST)
संवाद सहयोगी, कटक। ओडिशा के कटक शहर में मौजूद 10 जेवरात की दुकान पर मंगलवार को जीएसटी विभाग की ओर से छापेमारी की गई है। इसमें एक करोड़ से अधिक रुपए की टैक्स ठगी के बारे में जीएसटी विभाग को पता चला है।
क्यों हुई जीएसटी की छापेमारी
कटक शहर के हेमराज लेन में मौजूद जेवरात की दुकान बिना जीएसटी के सोने के जेवरात बेच रहा था। यहां तक कि, जेवर खरीदने के बावजूद भी वह बिल नहीं दे रहा था, जिसके बारे में जीएसटी विभाग के पास शिकायत दर्ज की गई थी। इसके पश्चात मंगलवार के दिन पूर्वाह्न 11:00 बजे से रात के 8:30 बजे तक यह छापेमारी चली।
कटक सिटी जीएसटी अधिकारी बिरंचि महानंदिया की अगुवाई में जीएसटी विभाग के 55 अधिकारी, 20 पुलिस कर्मचारी इस छापेमारी में शामिल थे। दुकान के कागजात जब्त कर जब उसकी जांच पड़ताल की गई तो, प्राथमिक पड़ाव में एक करोड़ से अधिक रुपए की जीएसटी ठगी होने की बात जीएसटी विभाग को पता चली है।
कहां-कहां हुई छापेमारी
हेमराज लेन में मौजूद खजाने की दो दुकान, चेन बाजार, रिंग बाजार,खुशबू ज्वेलर, पाल ज्वेलरी, मां चंडी राजकोट संखा, जहुरी ज्वेलरी,राज आर्नेमेंट आदि में यह छापेमारी की गई। जल्दी ही इस जीएसटी ठगी के ऊपर कार्रवाई की जाएगी, यह बात जीएसटी विभाग की ओर से स्पष्ट की गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।