Move to Jagran APP

Cuttack News: कृमि नाशक दवाई खाकर छात्र-छात्राओं की बिगड़ी तबियत, अभिभावकों में फैली उत्तेजना

कटक के जिला के निश्चिंतकोईली ब्लॉक के में स्थित असुरेश्वर सरकारी उच्च विद्यालय में 20 से अधिक छात्र छात्रा कृमि नाशक दवाई खाने के बाद अस्वस्थ हो गए। इस घटना को लेकर अभिभावकों के बीच उत्तेजना फैली गई। छात्रों की स्वस्थ्य बिगड़ने के बाद तमाम छात्र-छात्राओं को इलाज के लिए निश्चिंतकोईली गोष्टी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। शनिवार को स्कूल में दवाई खाने के लिए दी गई थी।

By Jagran News Edited By: Shoyeb AhmedUpdated: Mon, 12 Feb 2024 03:00 AM (IST)
Hero Image
कृमि नाशक दवाई खाकर छात्र-छात्राओं की बिगड़ी तबियत (फाइल फोटो)
संवाद सहयोगी, कटक। कटक के जिला निश्चिंतकोईली ब्लॉक के अंतर्गत असुरेश्वर सरकारी उच्च विद्यालय के 20 से अधिक छात्र छात्रा कृमि नाशक दवाई खाने के बाद अस्वस्थ हो गए।

उनकी स्वस्थ अवस्था बिगड़ने के बाद तमाम छात्र-छात्राओं को इलाज के लिए निश्चिंतकोईली गोष्टी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया। इस घटना को लेकर अभिभावकों के बीच उत्तेजना फैली।

बेहोश होने वगे छात्र-छात्राएं

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को स्कूल में मध्याह्न भोजन के बाद छात्र-छात्राओं को यह कृमि की दवाई खाने के लिए दी गई थी। यह दवाई खाने के बाद छात्र-छात्राओं के सर चकराया फिर सीने में दर्द हुआ और कुछ समय के अंदर यह छात्र-छात्रा एक के बाद एक बेहोश होने लगे।

ऐसे में स्कूल के शिक्षक और अभिभावक ठोस कदम उठाते हुए एंबुलेंस के द्वारा अस्वस्थ होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को निश्चिंतकोईली गोष्टी स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया।

माहांगा के विधायक ने दिए उपयुक्त सेवा मुहैया कराने के निर्देश

माहांगा के विधायक प्रताप जेना उसके बारे में खबर पाकर छात्र छात्राओं को उपयुक्त सेवा मुहैया कराने के लिए गोष्टी स्वास्थ्य केंद्र के आला अधिकारियों को निर्देश दिया। वहां पर तुरंत सभी छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य केंद्र की ओर से आवश्यक सेवा मुहैया किया गया।

समिति उपाध्य ने छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की ली जानकारी

निश्चिंतकोईली पंचायत समिति के उपाध्यक्ष अशोक कुमार ओझा के साथ के कुछ विशिष्ट लोग गोष्टी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की ली जानकारी लिया।

बाद में सभी छात्र-छात्राओं को एक के बाद एक स्वस्थ में सुधार होने के बाद छुट्टी दे दी गई। उन्हें आवश्यक इलाज दिए जाने के बाद स्वास्थ्य में सुधार आई और फिर उसके पश्चात ही उन्हें स्वास्थ्य केंद्र से घर को भेज दिए जाने की सूचना गोष्टी स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अमित जेना ने गण माध्यम को जानकारी दी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।