Move to Jagran APP

Cuttack: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो मोटरसाइकिल चोरों को दबोचा, 24 बाइक जब्त

कटक में मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने उनके पास से 24 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है। बताया जा रहा है कि शहर में वाहन चेकिंग के दौरान दोनों आरोपी पकड़े गए हैं। उनके बयान के आधार में कुछ जगहों पर छापेमारी की गई जहां से चोरी की कई बाइक बरामद हुई।

By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Sun, 13 Aug 2023 01:38 PM (IST)
Hero Image
वाहन चोरी करने की सांकेतिक तस्वीर। फोटो-जागरण
संवाद सहयोगी,कटक: ट्विनसिटी कटक और भुवनेश्वर में मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक गिरोह का दरगाह बाजार थाना पुलिस पर्दाफाश किया है।

इस गिरोह के दो सदस्यों को शनिवार दरगाह बाजार थाना पुलिस गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार होने वाले आरोपियों की पहचान पुरीघाट थाना अंतर्गत तेलेंगा बाजार इलाके के शाहनवाज (24) और शेख अकील (38) के रूप में हुई है।

बक्सी बाजार की तरफ जा रहे थे आरोपी

उनके बयान के आधार पर विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर पुलिस ने कुल 24 मोटरसाइकिल को बरामद किया है। यह जानकारी दरगाह बाजार थाना अधिकारी चिंतश्वर मुंडा ने गण माध्यम को दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, दरगाह बाजार थाना पुलिस की ओर से आम दिनों की तरह वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही थी।

उसी समय एक मोटरसाइकिल में सवार होकर दो युवक तेजी से पढ़िहारी लाइब्रेरी के पास से बक्सी बाजार की तरफ जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। लेकिन दोनों पुलिस की जांच पड़ताल देखकर वहां से भागने लगे।

फिर, गाड़ी मोड़कर जैसे ही दोनों ने वापस उसी रास्ते से लौटने की कोशिश की। तो पुलिस को संदेह हुआ और फिर उनका पीछा किया गया। इस दौरान, दोनों अचानक से उस गाड़ी को छोड़कर भागना शुरू किया।

जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा कर दबोच लिया। जांच पड़ताल से पता चला कि जिस मोटरसाइकिल का वह इस्तेमाल कर रहे थे, वह चोरी की थी। दोनों के बयान के अधार पर पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर चोरी की कुल 24 मोटरसाइकिल बरामद की है।

टुकड़े-टुकड़े कर कबाड़ी में बेचा करते थे बाइक

सहनवाज अपने सहयोगियों के साथ गाड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था। जबकि अकील गाड़ियों को काटकर उसके टुकड़े-टुकड़े कर उसे कबाड़ी वाले के पास बेचा करता था। हर एक गाड़ी के लिए उन्हें 5 से 10 हजार रुपये मिलते थे। यह बात उन्होंने पूछताछ में बताई है।

दोनों के खिलाफ दरगाह बाजार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। हालांकि इस गिरोह के अन्य सदस्यों को दबोचने के लिए पुलिस की ओर से प्रयास जारी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।