Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

चर्च ऑफ गॉड में राजकीय सम्मान के साथ अभिनेत्री झरना दास का अंतिम संस्कार, कई जाने-माने लोगों ने दी श्रद्धांजलि

ओड़िया फिल्म अभिनेत्री झरना दास का राजकीय सम्मान के साथ चर्च ऑफ गॉड में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान कई जाने-माने लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और शोक जताया। कुछ लोगों ने कहा कि उनके निधन से खाली हुई जगह को भरा नहीं जा सकेगा।

By Jagran NewsEdited By: Achyut KumarUpdated: Sun, 04 Dec 2022 05:11 PM (IST)
Hero Image
ओडिया एक्ट्रेस झरना दास का किया गया अंतिम संस्कार

कटक, जागरण संवाददाता। फिल्म अभिनेत्री झरना दास का शनिवार दोपहर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। दोपहर 2:00 बजे चंडी चौक क्रिस्टियन साही में मौजूद उनके आवास से उनके सगे संबंधी व रिश्तेदारों ने उनकी पार्थिव शरीर को कटक चंडी क्रिस्टियन समाज गृह ले गए, जहां पर लोगों ने उनका अंतिम दर्शन करने के साथ-साथ श्रद्धांजलि अर्पित की। फिर वहां से पार्थिव शरीर को शैलवाला महिला महाविद्यालय ले जाया गया, जहां कॉलेज की अध्यक्षा प्रोफेसर डॉ गायत्री विश्वाल और दूसरे अध्यापक, छात्र-छात्राओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

झरना दास के पार्थिव शरीर को इसके बाद बकले गर्ल हाई स्कूल ले जाया गया, जहां स्कूल के प्रधानाचार्य यामिना परवीन और दूसरे शिक्षक, छात्र छात्राओं ने उनका अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। फिर अपराह्न 3:00 बजे कैंटोनमेंट रोड में मौजूद आकाशवाणी केंद्र में उनके पार्थिव शरीर को ले जाया गया। यहां आकाशवाणी के अधिकारी तपन मिश्र और दूसरे कर्मचारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।

अपराह्न 4:00 बजे गोरा कवर के पास मौजूद चर्च ऑफ गॉड परिसर में उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया । पादरी साम सोमालिंगम, निहार कुमार वर्धन और रंजीत जेना ने बाइबल पढ़ने के साथ-साथ प्रार्थना की।

यह भी पढ़ें: 22 हजार 473 कागज की कश्ती बना कटक ने गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स में बनायी जगह

कटक के जिलाधीश भवानी शंकर चयनी, अतिरिक्त डीसीपी अनिल कुमार मिश्र, जिला सूचना और जनसंपर्क अधिकारी ललाटेंदु षड़ंगी प्रमुख ने श्रद्धांजलि दी। अंत में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिए जाने के बाद उनके पार्थिव शरीर को दफनाया गया। उनकी अंतिम संस्कार यात्रा में भाजपा के अध्यक्ष ललाटेंदु बडू, चिरंजीत दास, संबीत दास, बेटी प्रज्ञा दास, पोता-पोती एवं कई रिश्तेदार मौजूद थे। उनके निधन पर ओड़िया फिल्म जगत के कई जाने माने लोगों ने शोक जताया है।

जाने माने रेल श्रमिक नेता उत्कल भूषण राउतराय ने भी झरना दास के निधन पर गहरा शोक जताते हुए कहा कि उन्होंने जिंदगी के अंतिम समय तक जो अदाकारी की है, उसमें भी काफी निखार झलकता था। उनका अभिनय सैकड़ों दर्शकों के दिल को छू जाता था। उनका निधन निश्चित तौर पर ओड़िया फिल्म जगत में खाली जगह पैदा करेगी। अपनी अनोखी अदाकारी के चलते वह दर्शकों के बीच हमेशा अमर रहेंगी।

यह भी पढ़ें: Odisha: LPG गैस टैंकर पलटने से कालाहांडी में दहशत, चार गांवों के लोगों को किया स्थानांतरित; आग जलाने की मनाही