Move to Jagran APP

Odisha: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पूरी की छात्रों की मुराद, Vande Bharat Express की मुफ्त यात्रा का उपहार

एक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी और उनमें से चुने गए 50 छात्रों को यात्रा कराई जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य की भी सराहना की और कहा कि वह कल स्टेशन का दौरा और निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि प्रतिष्ठित भुवनेश्वर राजधानी ट्रेन को कल से एक नया तेजस रेक मिलेगा।

By AgencyEdited By: Mohammad SameerUpdated: Mon, 14 Aug 2023 08:18 AM (IST)
Hero Image
ओडिशा के छात्रों को Vande Bharat Express की मुफ्त यात्रा का उपहार। (file photo)
कटक, एजेंसीः केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के 50 छात्रों को एक प्रतियोगिता के माध्यम से चुना जाएगा और उन्हें वंदे भारत एक्सप्रेस की मुफ्त यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने रविवार को सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल का भूमि पूजन किया और छात्रों से बातचीत भी की।

वैष्णव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा-

जब छात्रों ने वंदे भारत का वीडियो देखा, तो उनके मन में वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा करने की इच्छा हुई। एक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी और उनमें से चुने गए 50 छात्रों को यात्रा कराई जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुरी से हावड़ा के बीच ओडिशा की पहली वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ किया। केंद्रीय मंत्री ने भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य की भी सराहना की और कहा कि वह कल स्टेशन का दौरा और निरीक्षण करेंगे।

उन्होंने कहा कि-

यह गर्व की बात है कि प्रतिष्ठित भुवनेश्वर राजधानी ट्रेन को कल से एक नया 'तेजस रेक' मिलेगा। यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना पीएम मोदी का विजन है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय राजधानी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। इनमें खुर्दा रोड के 11 स्टेशन और ओडिशा के कुल 25 स्टेशन शामिल हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।