लखनपुर ब्लाक में 82.59 प्रतिशत मतदान
शुक्रवार को संपंन हुए पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में झारसुगुड़ा जिले के 33 पंचायतों वाले लखनपुर ब्लाक में 82.59 प्रतिशत हुआ। ब्लाक की दलगाव पंचायत में सर्वाधिक 86.81 तथा बंधबहाल पंचायत में सर्वनिम्न 46.69 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया ।
संवाद सूत्र, ब्रजराजनगर : शुक्रवार को संपंन हुए पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में झारसुगुड़ा जिले के 33 पंचायतों वाले लखनपुर ब्लाक में 82.59 प्रतिशत हुआ। ब्लाक की दलगाव पंचायत में सर्वाधिक 86.81 तथा बंधबहाल पंचायत में सर्वनिम्न 46.69 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया । ब्लाक के 389 मतदान केंद्रों में कुल 1,08,190 मतदाताओं में से 89,356 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमे 46,574 पुरुष तथा 42,782 महिला मतदाता शामिल हैं। मतदान के बाद जिले की लखनपुर ब्लाक की तीन जिला परिषद सीट, 33 सरपंच, 33 समिति सदस्य तथा 389 वार्ड सदस्यों का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया है। ब्लाक चुनाव अधिकारी तथा लखनपुर बीडीओ संजीव पटेल ने बताया कि आगामी 26 तारीख को लखनपुर जोन 1 , एवम 27 तारीख को •ाोन 2 तथा 28 तारीख को जोन 3 के अंतर्गत आने वाले जिला परिषद सदस्य, सरपंच, समिति सदस्य तथा वार्ड सदस्यों के लिए मतगणना की जाएगी।
पैर टूटने के बाद भी चुनाव में डटी रहीं पुरोहित