Move to Jagran APP

युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, प्राथमिकी दर्ज

लखनपुर ब्लाक के बनहरपाली थाना अंतर्गत तीलिया पंचायत के सिघेईपाली गांव में 30 वर्षीय एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 19 Feb 2022 07:30 AM (IST)
Hero Image
युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, प्राथमिकी दर्ज

संसू, ब्रजराजनगर : लखनपुर ब्लाक के बनहरपाली थाना अंतर्गत तीलिया पंचायत के सिघेईपाली गांव में 30 वर्षीय एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। गांव के युवक प्रदीप भोई के बाएं हाथ में गंभीर चोट लगी हैं। जानकारी के अनुसार मछुआरा का काम करने वाला प्रदीप गुरुवार को मछली बेचकर पैसा वसूल करके बड़सरूआ गांव से लौट रहा था तभी गांव के रविंद्र कराली, ललित कराली, उपेंद्र कराली आदि युवकों ने उसे रोक कर झगड़ा किया। बाद में रविंद्र ने एक चाकू निकाल कर प्रदीप पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे उसके बाएं हाथ में गंभीर चोट लगी। इसके बाद भी जब हमलावरों का गुस्सा शांत नहीं हुआ तब उन्होंने प्रदीप की जमकर पिटाई की। सूचना पाकर गांव के दीपेश बाग, जेनामनी बेहेरा, विश्वजीत साहू, रोशन साहू, सत्यजीत साहू, आकाश साहू इत्यादि ने घटनास्थल पर पहुंचकर प्रदीप की जान बचाई। बाद में गांव के भोलाशंकर बाग ने उसे चिकित्सा के लिए कुमारबंध अस्पताल में भर्ती कराया व कुमारबंध पुलिस चौकी में मामला दर्ज कराया। इस मामले में कुमारबंध चौकी प्रभारी अशोक दास से पूछने पर बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। चुनावी व्यस्तता की वजह से फिलहाल आरोपितों की गिरफ्तारी संभव नहीं हो पाई है, लेकिन शीघ्र ही उन्हें दबोच लिया जायेगा।

पेड़ से झूलता मिला वृद्ध का शव बरामद

सदर थाने के गांधी चौक पुलिस चौकी अंतर्गत केछोबहाल गांव के 65 वर्षीय वृद्ध नीरज सा का शव गुरुवार को जंगल में महुआ के पेड़ से झूलता हुआ बरामद किया गया। सूचना पर गांधी चौक पुलिस चौकी प्रभारी शशि भूषण पौढ़ ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए झारसुगुड़ा भिजवाने की व्यवस्था की। पुलिस ने एक अस्वभाविक मौत का मामला दर्ज किया। जानकारी के अनुसार नीरज कभी-कभी अपने रिश्तेदारों के यहां चला जाता था तथा कुछ दिन वहां रहकर लौट आता था। पिछले 14 तारीख को वह घर से निकला तथा वापस नहीं लौटा। गुरुवार को शव बरामद किया गया। प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस आत्महत्या का मामला मान रही है। आत्महत्या के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।