Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मंडल स्तरीय सांसद समिति की बैठक संपन्न

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल अंतर्गत आनेवाले संसदीय क्षेत्रों के सांसदो

By JagranEdited By: Updated: Wed, 26 Sep 2018 09:31 PM (IST)
Hero Image
मंडल स्तरीय सांसद समिति की बैठक संपन्न

संसू, बेलपहाड़ : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल अंतर्गत आनेवाले संसदीय क्षेत्रों के सांसदों की बैठक महाप्रबंधक के साथ कोरबा के वरीय सांसद डॉ. बंशी लाल महतो की अध्यक्षता में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, जोनल सभाकक्ष में हुई।

बैठक में डॉ. महतो के अलावा बिलासपुर के सांसद लखनलाल साहू सहित जांजगीर की सांसद कमला देवी पाटले, मो. इमरान तथा रामविचार नेताम, एस चाकी ने भाग लिया। महाप्रबंधक सुनील ¨सह सोइन द्वारा सांसदों का स्वागत किया गया। बैठक में उपमहाप्रबंधक डॉ. प्रकाश चंद्र त्रिपाठी एवं मुख्य जनसंपर्क अधिकारी द्वारा पावर प्रजेंटेशन के जरिए मंडल में उपलब्ध यात्री सुविधाओं, विकास कार्यों एवं उपलब्धियों के बारे में बताया गया। अध्यक्ष डॉ. महतो एवं लखनलाल साहू ने मंडल में उपलब्ध यात्री सुविधाओं तथा सफाई व्यवस्था की सराहना की तथा इसके लिए रेल प्रशासन को धन्यवाद दिया। बैठक में सांसदों द्वारा भेजे गए एजेंडा तथा सुझावों पर भी चर्चा की गई। बिलासपुर सांसद लखनलाल साहू द्वारा लालखदान रोड, ब्रिज को जल्द पूरा करने, बेलगहना स्टेशन में दुर्ग-अंबिकापुर का ठहराव देने व पूर्व की भांति रेलवे टिकट आरक्षण केंद्र को प्रारंभ करने, अंबिकापुर-दुर्ग एवं गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस का विस्तार नागपुर स्टेशन तक करने, जयरामनगर स्टेशन में साउथ विहार एवं ¨लक एक्सप्रेस का ठहराव देने, संपर्क क्रांति एवं हीराकुद एक्सप्रेस का परिचालन प्रतिदिन करने, बिलासपुर में ट्रिब्यूनल कोर्ट की स्थापना के लिए रेल मंत्रालय को प्रस्ताव भेजने, अंबिकापुर-शहडोल मेमू का विस्तार पेंड्रारोड तक करने जैसे अनेक सुझाव दिया गया।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर