Move to Jagran APP

विशेष दत्तक ग्रहण केंद्र के बाहर झूले से मिला नवजात

नगर के भूत बंगला चौक स्थित सा स्पेशल एडॉप्शन एजेंसी (विशेष दत्तक ग्रहण केंद्र) के बाहर रखे बच्चों के झूले से शनिवार को एक छोटे बच्चे (नवजात) को बरामद किया गया। बच्चे की उम्र लगभग एक माह से भी कम बताई जा रही है।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 25 Oct 2021 07:30 AM (IST)
Hero Image
विशेष दत्तक ग्रहण केंद्र के बाहर झूले से मिला नवजात

संसू, ब्रजराजनगर : नगर के भूत बंगला चौक स्थित सा स्पेशल एडॉप्शन एजेंसी (विशेष दत्तक ग्रहण केंद्र) के बाहर रखे बच्चों के झूले से शनिवार को एक छोटे बच्चे (नवजात) को बरामद किया गया। बच्चे की उम्र लगभग एक माह से भी कम बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह जब केंद्र के निदेशक डा विजय पटनायक केंद्र से बाहर निकले तो उन्हें झूले में कुछ हरकत दिखाई दी। नजदीक जाकर देखा तो उसमें लगभग एक माह के उम्र का बालक मिला। डा. पटनायक ने केंद्र की संचालिका व कर्मचारियों को बुलाया और बालक को उन्हें हस्तांतरित कर दिया। बाद में बच्चे को केंद्र में लाकर शिशु रोग विशेषज्ञ से बच्चे की स्वास्थ्य जांच कराई गई। इसके बाद उसे सीडब्ल्यूसी (शिशु सुरक्षा केंद्र) के हवाले कर दिया गया। चिकित्सक ने बताया कि बच्चा स्वास्थ है। स्थानीय पुलिस को भी इस मामले की जानकारी दे दी गई है। चाइल्डलाइन के खुला मंच में विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा : कुचिंडा अनुमंडल के बोक्समा पंचायत स्थित ठाकुर निक्तिमाल गांव में चाइल्डलाइन सब सेंटर की ओर से शिशु सुरक्षा संपर्कित खुला मंच सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कर्मी संयुक्ता देहुरी, वार्ड मेंबर सौदामिनी अमात, प्रेमलता निखंडिया, सीआरपी अनिता माझी, आशा कर्मी प्रमिला किसान विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। चाइल्ड लाइन टीम लीडर तृप्तिमयी दास ने खुला मंच आयोजन करने के उद्देश्य की जानकारी दी। अनाथ व असहाय शिशुओं को सरकारी योजना में शामिल करने, बाल विवाह और शिशु श्रमिक का विरोध, निराश्रय शिशुओं को सहारा देने समेत गांव की समस्याओं को लेकर खुला मंच में चर्चा हुई। ठाकुर निक्तिमाल गांव में आठ सौ परिवार रहते हैं। गांव के हरिजन पाड़ा और किसान पाड़ा में नलकूप न होने की जानकारी प्रमिला किसान ने साझा की। वर्तमान में ग्रामीण नदी के पानी पर निर्भर हैं। भुइयांपाड़ा व कालोनीपाड़ा के बीच सड़क न होने, आंगनबाड़ी केंद्र में बिजली, शौचालय व चारदीवारी न होने की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों से बात पर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया। टीम मेंबर स्वेतांगिनी बारिक ने कार्यक्रम का संचालन किया। 19 युवक-युवती भाजपा में शामिल : कुचिंडा में पूर्व विधायक सह भाजपा नेता रवि नारायण नायक के निवास स्थान पर रविवार को खंडोंकटा पंचायत के जुनानी गांव के 19 युवक-युवतियों ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर जिला सचिव सुशील कर, मंडल सभापति पूर्ण चंद्र पटेल ने नवागतों का पार्टी में स्वागत किया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।