हाईस्कूल व कालेज खुले, पहले दिनों छात्र-छात्राओं की रही कमी
संवाद सूत्र झारसुगुड़ा कोरोना संक्रमण से बचाव को देखते हुए बंद रहे हाईस्कूल व कालेज
संवाद सूत्र, झारसुगुड़ा : कोरोना संक्रमण से बचाव को देखते हुए बंद रहे हाईस्कूल व कालेज शुक्रवार से खोल दिए गए। राज्य सरकार के स्कूल व गण शिक्षा विभाग ने स्कूल व कालेज प्रबंधन को कोविड गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए पढ़ाई शुरू करने के निर्देश दिए हैं। जिले में राज्य सरकार द्वारा प्रचालित तथा ऐडेड ओडिया माध्यम स्कूल कुल 102 है। इनमें दसवी में भी अध्यनरत छात्र-छात्राओं की संख्या 5850 है। वहीं कुछ निजी ओडिया स्कूलों को मिलाकर कुल छात्र-छात्राओं की संख्या 6901 है। दूसरी ओर जिले में अग्रेंजी माध्यम से चलने वाली स्कूलों व उनमें पढ़ने वालों बच्चों की संख्या शिक्षा विभाग के पास नहीं है। इस बात की जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी कल्पना पंडा ने बताया कि जिले में 21 सरकारी अनुदान प्राप्त व तीन निजी जूनियर कॉलेज हैं। इनमें प्लस टू कला में 2550, विज्ञान 1120 व वाणिज्य में 456 कुल मिलाकर 4126 छात्र-छात्राएं अध्यनरत है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बच्चों को स्कूल आने से पूर्व अपन-अपने अभिभावकों से अनुमति पत्र लेकर आना होगा। साथ ही उन्हें अपने साथ मास्क, सैनिटाइजर और खाना भी लाना होगा। स्कूल में हर हाल में शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। कोविड नियम के अनुसार एक कक्षा में 20 से 25 छात्र-छात्राओं को ही बैठने की अनुमति दी गयी है। इसके अलावा स्कूलों में प्रार्थना अगले आदेश तक नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि स्कूलों में गाइडलाइन का पालन हो रहा है कि नहीं इसके लिए जिलास्तर व प्रखंड स्तर पर मानिटरिंग टीम गठित की गई है जो स्कूलों में जाकर औचक निरीक्षण करेगी।