बेलपहाड़ कॉलेज में ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर विद्यार्थियों का प्रदर्शन
बेलपहाड़ डिग्री कॉलेज के तृतीय सेमिस्टर के छात्र छात्राओं ने बुधवार को ऑनलाइन परीक्षा समेत छह सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करने के साथ ही संबलपुर विश्विद्यालय को ज्ञापन भेजा है।
संसू, ब्रजराजनगर : बेलपहाड़ डिग्री कॉलेज के तृतीय सेमिस्टर के छात्र छात्राओं ने बुधवार को ऑनलाइन परीक्षा समेत छह सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करने के साथ ही संबलपुर विश्विद्यालय को ज्ञापन भेजा है। विद्यार्थियों का कहना है कि पूरा देश इस समय कोरोना महामारी के भयावह दौर से गुजर रहा है, इससे झारसुगुड़ा जिला भी अछूता नहीं है। यहां अध्ययन करने वाले छात्र ट्रेन, बस आदि पब्लिक ट्रांसपोर्ट के माध्यम से कॉलेज पहुंचते है एवं इस क्रम में संक्रमण का खतरा बना रहता है। अगर एक भी छात्र संक्रमित हुआ तो बाकी के लिए मुसीबत बन सकता है। ऐसी स्थिति में ऑफलाइन परीक्षा होती है तथा कॉलेज में महामारी फैलती है तो उसके लिए कॉलेज प्रशासन, विश्वविद्यालय प्रशासन तथा सरकार जिम्मेदार होंगे। इसके अलावा बाकी बचा वाणिज्य पाठ्यक्रम पूरा होने तक परीक्षा को स्थगित रखने की मांग उन्होंने की है । इसके अलावा कॉलेज आने के क्रम में दुर्घटना का शिकार हुए दीपक पात्र के स्वस्थ होने के उपरांत उसके लिए परीक्षा की अलग व्यवस्था करने की मांग की गई है । मांगे पूरी न होने पर इस वर्ष ऑफ लाइन परीक्षा में शामिल न होने के चेतावनी इन्होंने दी है। प्राचार्य आशीष दास का कहना है कि जहां तक ऑफलाइन परीक्षा का सवाल है तो इस मामले में सरकार तथा विश्वविद्यालय का ़फैसला ही माना जाएगा। इस प्रदर्शन में करनी सेना के युवा मंडल अध्यक्ष अमन महाराज समेत श्लोक सरना, आशुतोष शर्मा, दीपक खमारी, बादल साहू, संगत दास, संदीप मल्लिक, विकास सिंह, जान्हवी विस्वाल, राजश्री मेहेर, अर्चना दास, बबली बागे, श्रद्धान्जलि खूंटिया, अंजली भौई, तपस्विनी बीसी, शालिनी राय, स्वातिप्रज्ञा बानी आदि वड़ी संख्या में छात्र छात्राएं शामिल हुए।