Move to Jagran APP

फटाटांगर को राजस्व गांव की मान्यता

बामड़ा प्रखंड केसाइबहाल पंचायत डंगाजोर गांव के अधीन आनेवाला फटाटांगर को राजस्व गांव की मान्यता देने के लिए प्रशासन ने फैसला किया है। यहां के ग्रामीण पिछले दो दशकों से इसकी मांग कर रहे थे।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 19 Feb 2022 08:00 AM (IST)
Hero Image
फटाटांगर को राजस्व गांव की मान्यता

संवाद सूत्र ,बामड़ा : बामड़ा प्रखंड केसाइबहाल पंचायत डंगाजोर गांव के अधीन आनेवाला फटाटांगर को राजस्व गांव की मान्यता देने के लिए प्रशासन ने फैसला किया है। यहां के ग्रामीण पिछले दो दशकों से इसकी मांग कर रहे थे। प्रशासन की अनदेखी के कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बहिष्कार करने का निर्णय लिया और नामांकन पर्चा भी नहीं भरा था। प्रशासन द्वारा अनेकों बार ग्रामीणों से बातचीत कर मसला हल करने का प्रयास जारी था। गुरुवार शाम को बामड़ा तहसीलदार अनिल कुल्लु ने फटाटांगर में ग्रामीणों से बातचीत कर प्रशासन द्वारा फटाटांगर को राजस्व ग्राम की मान्यता देने प्रक्रिया शुरू होने की सूचना दी थी। भरोसा दिलाया था खूब शीघ्र फटाटागर को राजस्व ग्राम घोषित कर दिया जाएगा। वार्ता के समय महुलपाली थाना अधिकारी सुशांत कुमार दास भी उपस्थित थे। ग्रामीणों ने तहसीलदार कुल्लु के बातों पर भरोसा कर चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने की सहमति दी थी। केसाइबहाल पंचायत के 11 नंबर वार्ड में आनेवाले फटाटांगर में 135 परिवार रहते हैं। 600 जनसंख्या वाला इस गांव में 372 मतदाता है। इस वार्ड से सोनाली खड़िया ने पर्चा भरा था, लेकिन ग्रामीणों के चुनाव बहिष्कार के निर्णय के बाद पर्चा वापस ले लिया था। प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आला अधिकारियों से बातचीत कर समस्या के समाधान को लेकर अनेकों बैठक के बाद प्रशासन ने फटाटांगर को राजस्व गांव की मान्यता देने का फैसला किया।

संबलपुर डीएम व एसपी ने किया कुचिंडा अनुमंडल का दौरा

संबलपुर डीएम दिब्यज्योति परिडा और संबलपुर एसपी बी गंगाधर कुचिंडा अनुमंडल का दौरा कर जमनकिरा प्रखंड के मतगणना केंद्र, स्ट्रांग रूम और पिक बूथ का परिदर्शन कर जायजा लिया। इसके बाद बीडीओ टुनु मेहेर के साथ इंतजाम को लेकर चर्चा की थी। कुचिंडा एसडीएम आदित्य गोयल भी उपस्थित थे। जमनकिरा प्रखंड में 20 फरवरी को मतदान होगा। एसपी बी गंगाधर ने सुरक्षा को लेकर एसडीपीओ राजकिशोर मिश्र और थाना अधिकारी प्रेमीजीत दास से चर्चा की। संबलपुर डीएम दिब्यज्योति परिडा ने एसडीएम गोयल और एसडीपीओ मिश्र के साथ कुचिंडा उपकारागार का परिदर्शन किया था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।