पुलिस कार्रवाई के विरोध में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन
विगत 10 दिसंबर को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई के विरोध में जिला युवा कांग्रेस झारसुगुड़ा की ओर से पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया।
संसू, झारसुगुड़ा : विगत 10 दिसंबर को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई के विरोध में जिला युवा कांग्रेस, झारसुगुड़ा की ओर से पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शैलेश तिवारी ने कहा कि भारत एक गणतांत्रिक देश है यहां अपना विरोध प्रदर्शन कर सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए गणतांत्रिक रूप से आंदोलन करने का पूरा अधिकार है। इसी अधिकार के तहत विगत 10 दिसंबर को भुवनेश्वर में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता द्वारा राज्य के बहुचर्चित ममिता मेहेर हत्याकांड की निष्पक्ष जांच करने कि मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे। तभी शासक दल के इशारे पर पुलिस ने आंदोलनरत कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कांग्रेस भवन के अंदर घुसकर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जोकि गणतांत्रिक राष्ट्र के लिए शोभनीय नहीं है। इस घटना में शामिल सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए युवा कांग्रेस की ओर ज्ञापन सौंपा गया है। इस विरोध प्रदर्शन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष भरत अवस्थी, महासचिव मनीष वाजपेयी सहित युवा कांग्रेस व कांग्रेस के बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता शामिल थे। ट्रक की टक्कर से बाइक चालक का पैर टूटा : बामड़ा स्टेशन बस्ती में ट्रक की ठोकर से बाइक चालक का पैर टूट गया। स्टेशनबस्ती निवासी घायल अजय जैन (40) को बामड़ा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद राउरकेला ले जाया गया है। बताया गया है कि एक नव निर्मित सर्फ फैक्ट्री में कुछ सामान लेकर उक्त ट्रक आया था और बैक करने के दौरान अजय की बाइक को चपेट में ले लिया तथा काफी दूर खींचते ले गया जिससे अजय के शरीर में चोट आने के साथ उनका पैर टूट गया।