Hockey Olympics 2024: भुवनेश्वर पहुंचे हॉकी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत, एयरपोर्ट से कलिंग स्टेडियम तक निकाला भव्य रोड शो
पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली हॉकी टीम का भुवनेश्वर में भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद हॉकी खिलाड़ियों का भुवनेश्वर की सड़कों पर भव्य रोड शो निकला गया। रोड शो में खिलाड़ियों के साथ राज्य सरकार के खेल मंत्री सूर्यवंशी सुरज भी मौजूद रहे। खिलाड़ियों का जुलूस एयरपोर्ट से राजभवन होते हुए कलिंग स्टेडियम पहुंचा।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर ओडिशा लौटी हॉकी टीम का भुवनेश्वर में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान, पारंपरिक नृत्य और गीत के साथ खिलाड़ियों का स्वागत किया गया।
इसके बाद हॉकी खिलाड़ियों का भव्य रोड शो निकला। लोग अपने विजेताओं की एक झलक पाने के लिए लालायित दिखे।
रोड शो में खिलाड़ियों के साथ खेल मंत्री सूर्यवंशी सुरज भी मौजूद रहे। एयरपोर्ट से राजभवन होते हुए खिलाड़ियों का जुलूस कलिंग स्टेडियम पहुंचा।
एयरपोर्ट से राजभवन के बीच जगह -जगह लोगों ने पारंपरिक नृत्य गीत के साथ जश्न मनाते हुए खिलाड़ियों का स्वागत किया।पहली बार मिल रहे इस तरह के स्वागत सम्मान से खिलाड़ी भी गदगद दिखे। खिलाड़ियों ने लोगों को हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
सीएम ने 15 लाख रुपये का चेक देकर किया सम्मानित
कलिंग स्टेडियम और फिर लोकसेवा भवन में आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भारतीय हॉकी टीम के सभी 16 खिलाड़ियों को 15-15 लाख रुपये का चेक देकर स्वागत सम्मान किया।
इसके अलावा, हॉकी टीम के सहायक कर्मचाराियों को भी 10-10 लाख रुपये देकर स्वागत किया गया। टीम के एकमात्र ओड़िया खिलाड़ी अमित रोहिदास को 4 करोड़ रुपये देकर ओडिशा सरकार ने सम्मानित किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।