Odisha Congress Manifesto: कांग्रेस का गारंटी पत्र जारी, किसानों का कर्जा माफ और इतने यूनिट फ्री बिजली का वादा
ओडिशा कांग्रेस ने अपना गारंटी पत्र जारी कर दिया है और इस गारंटी पत्र में 9 बातों पर ध्यान दिया गया है। पार्टी ने अफने इस गारंटी पत्र में किसान महिला युवा-युवती छात्र सभी वर्ग के लिए घोषणा की हैं। बता दें कि लोक सभा चुनाव 2024 के लिए आचरण विधि लागू होने से एक दिन पहले भुवनेश्वर कांग्रेस भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में गारंटी पत्र जारी किया।
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। Odisha Congress Manifesto: कांग्रेस ने ओडिशा में तेलेंगाना फार्मुला अख्तियार करते हुए मोदी गारंटी के मुकाबले गारंटी पत्र जारी किया है। इस गारंटी पत्र में 9 बिंदुओं पर फोकस करते हुए गारंटी दी गई है, जिसमें किसान,महिला, युवा-युवती, छात्र सभी वर्ग को शामिल किया गया है।
आम चुनाव 2024 के लिए आचरण विधि लागू होने से एक दिन पहले भुवनेश्वर कांग्रेस भवन में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन के जरिए ओडिशा कांग्रेस ने आज अपना चुनावी इस्तेहार गारंटी पत्र जारी किया।
किसानों के लिए किए ये वादे
प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अजय कुमार ने गारंटी पत्र जारी करते हुए कहा कि ओडिशा में हमारी सरकार बनती है तो हम किसानों के सभी लोन को माफ कर देगें, एमएसपी की गारंटी देंगे, धान प्रति कुंटल 3000 रुपये खरीदेंगे, 300 रुपये का अतिरिक्त बोनस देंगे।उन्होंने कहा कि पूरे ओडिशा में धान की पैदावार होती है, मगर सबसे कम कीमत यहां के किसानों को मिलती है। प्रदेश में 95 प्रतिशत लोग खेती पर निर्भर करते हैं। कांग्रेस प्रभारी ने यह भी कहा कि किसानों का लोन माफ करने के साथ ही प्रत्येक किसान को प्रति माह 2000 रुपया पेंशन देंगे, इससे एक किसान को साल में 24 हजार रुपया मिलेगा। 200 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे।
5 लाख युवाओं को दी जाएगी नौकरी
उन्होंने आगे कहा कि 5 लाख युवाओं को नौकरी देंगे। नौकरी में हम तमिलनाडु के लोगों को नहीं बल्कि स्थानीय लोगों को नियुक्ति मिले यह सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक ग्रेजुएट छात्र को प्रति महीने 3 हजार रुपया बेरोजगारी भत्ता देंगे।महिलाओं के लिए गृहलक्ष्मी योजना के तहत प्रत्येक घर की मुखिया महिला को 2000 रुपये दिया जाएगा। गैस सिलेंडर हम 500 रुपये में देंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।