पिछले तीन चरण की ही तरह आखिरी चरण में भी जोश एवं उत्साह के साथ कतार में लगकर मतदाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर राज्य एवं केन्द्र सरकार के जन प्रतिनिधियों के भाग्य को ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है।
10882 केंद्रों पर हुई वोटिंग
इसी के साथ आखिरी चरण में चुनाव मैदान में रहने वाले 6 लोकसभा क्षेत्र से 66 उम्मीदवार एवं 42 विधानसभा सीट पर 394 उम्मीदवार का भाग्य भी ईवीएम मशीन में कैद हो गया है, जो अब 4 जून को खुलेंगे। जानकारी के मुताबिक पूर्व निर्धारित समयानुसार सुबह 10882 मतदान केन्द्र पर सुबह 7 बजे मतदान प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई।
मतदान के शुरूआती चरण में कुछ जगहों पर ईवीएम मशीन में गड़बड़ी देखी गई, जिससे मतदाताओं में नाराजगी देखने को मिली। हालांकि इन जगहों पर कुछ ही समय के अंदर ठीक ईवीएम मशीन ठीक कर मतदान प्रक्रिया को बहाल किया गया। छिटपुट हिंसक घटनाओं को छोड़ दें तो मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई है।मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए केन्द्रीय बल की 125 कंपनियों को तैनात किया गया है। पहली बार था कि 1400 से अधिक मतादन केन्द्र पूरी तरह से महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित किए गए।
अंतिम चरण में 72 हजार मतदान कर्मियों को तैनात किया गया था। चुनाव के आखिरी चरण में संसदीय क्षेत्र के लिए 13462 बैलेट यूनिट और विधानसभा सीट के लिए 14122 बैलेट यूनिट की व्यवस्था की गई थी।
कितना फीसदी हुआ मतदान
मुख्य चुनाव अधिकारी निकुंज बिहारी धल ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा है कि राज्य में अपराह्न पांच बजे तक 62.46% मतदान हुआ है।मयूरभंज लोकसभा क्षेत्र में 64.17 प्रतिशत, बालेश्वर में 61.91 प्रतिशथ मतदान, जाजपुर में 62.92 प्रतिशत मतदान, भद्रक में 58.21 प्रतिशत मतदान, केंद्रपाड़ा में 62.02 प्रतिशत मतदान तथा जगतसिंहपुर लोकसभा क्षेत्र में 65.93 प्रतिशत मतदान हुआ है।
दोपहर 1 बजे तक इतना हुआ मतदान
वहीं दोपहर 1 बजे तक 37.64 प्रतिशत मतदान हुआ है। बालेश्वर लोकसभा सीट पर दोपहर एक बजे तक सबसे अधिक 41.44 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके अलावा भद्रक लोकसभा क्षेत्र में 34.73 प्रतिशत, जगतसिंहपुर लोकसभा क्षेत्र में 36.85 प्रतिशत मतदान हुआ है।उसी तरह से जाजपुर लोकसभा क्षेत्र में 33.96 प्रतिशत, केन्द्रापड़ा लोकसभा क्षेत्र में 34.45 प्रतिशत, मयूरभंज लोकसभा क्षेत्र में 39.65 प्रतिशत मतदान हुआ है।
सुबह 9 और 11 बजे तक इतना प्रतिशत पड़े वोट
वहीं पूर्वाह्न 11 बजे तक 22.97 प्रतिशत मतदान हुआ है। बालेश्वर लोकसभा सीट पर 27.84 प्रतिशत, भद्रक 19.46 प्रतिशत, जगतसिंहपुर में 21.76 प्रतिशत मतदान हुआ है। उसी तरह से जाजपुर में 19.24 प्रतिशत, केन्द्रापड़ा में 22.39 प्रतिशत, मयूरभंज में 22.46 प्रतिशत मतदान हुआ था।जबकि सुबह नौ बजे तक राज्य में 7.69 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। जगतसिंहपुर लोकसभा क्षेत्र में 8.54 प्रतिशत, केंद्रापड़ा में 7.27, भद्रक में 7.79 प्रतिशत, बालेश्वर में 7.46 प्रतिशत, जाजपुर में 7.74 प्रतिशत, मयूरभंज में 7.33 प्रतिशत मतदान हुआ है।
मुख्य चुनाव अधिकारी ने ये कहा
मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि कुछ जगहों पर शुरूआती चरण ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन में गड़बड़ी की शिकायत सामने आयी थी, जिसे बदल दिया गया।उन्होंने कहा कि अब तक 79 बैलट यूनिट, 106 कंट्रोल यूनिट और 233 वीवीपैट बदले जा चुके है। मुख्य चुनाव अधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि राज्य में 2019 के चुनाव में इन छह स्थानों पर 74.38 फीसदी मतदान हुआ था।
सुबह-सुबह ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी से मतदाताओं ने जतायी नाराजगी
जानकारी के मुताबिक सुबह सुबह केंद्रापड़ा जिले के नगर निकाय संख्या 196 और बेलपाल के बूथ संख्या 106, गरदपुर प्रखंड के बसंतपुर में बूथ संख्या 254, नियाली में मतदान केंद्र संख्या 238, महाकालपड़ा के बूथ संख्या 178, 189, 190, 191 और 193 पर ईवीएम खराब पाई गईं। इस वजह से मतदान प्रक्रिया शुरू होने में हुई।इसी तरह केंद्रापड़ा जिले के पाटकुरा में बूथ नंबर 286, डेराबिश में बूथ नंबर 14 और 1, बालीपडा में बूथ नंबर 121, 122, केंद्रपड़ा में बूथ नंबर 134 और बेलपाल में बूथ नंबर 106 पर ईवीएम में खराबी होने की बात सामने आयी, जिसे बाद में ठीक करने के बाद मतदान प्रक्रिया शुरू हुई।
इसके अलावा भद्रक जिले के भंडारीपोखरी के बूथ नंबर 142, भद्रक बलभद्र यूपी स्कूल के बूथ नंबर 213, भद्रक के बूथ नंबर 213 और बासुदेवपुर के बूथ नंबर 57 पर शुरूआती चरण में ईवीएम में खराबी की बात सामने आयी।बालेश्वर सदर में बूथ नंबर 153, बस्तर में बूथ नंबर 26, बालेश्वर में बूथ नंबर 136, 169 और 111 पर एवं जलेश्वर में बूथ 25 और 98 पर ईवीएम खराब होने से मतदाताओं में नाराजगी देखने को मिली है।
ये भी पढ़ें-Odisha Exit Poll 2024 : एग्जिट पोल में BJP को ओडिशा में बंपर बढ़त, इतनी सीटों पर सिमट जाएगी BJDOdisha Phase 7 Voting LIVE : ओडिशा में छह सीटों पर वोटिंग, शाम 5 बजे तक 62.46 प्रतिशत मतदान