Odisha: 350 करोड़ रुपये की नकदी जब्त मामले को लेकर सड़क पर उतरी भाजपा, CM के पुतले को पहनाई नकली नोटों की माला
कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के विभिन्न ठिकानों से आयकर विभाग द्वारा 350 करोड़ रुपये की जब्ती मामले को लेकर राज्य भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को राजधानी भुवनेश्वर स्थित कल्पना चौक पर अभिनव तरीके से विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही मामले सीबीआई जांच की मांग की है। भाजपा नेताओं ने विरोध स्वरूप नकली नोटों की टोकरी सड़क पर रख दीं।
By Sheshnath RaiEdited By: Prateek JainUpdated: Fri, 15 Dec 2023 05:02 PM (IST)
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के विभिन्न ठिकानों से आयकर विभाग द्वारा 350 करोड़ रुपये की जब्ती मामले को लेकर राज्य भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को राजधानी भुवनेश्वर स्थित कल्पना चौक पर अभिनव तरीके से विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही मामले सीबीआई जांच की मांग की है।
भाजपा नेताओं ने विरोध स्वरूप नकली नोटों की टोकरी सड़क पर रख दीं और इस मामले में बीजद की चुप्पी पर सवाल उठाए। इसके साथ ही भाजपा नेताओं ने नवीन पटनायक की बीजद सरकार पर 50,000 करोड़ रुपये के शराब कारोबार में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए घटना की सीबीआई जांच की मांग की।
सरकार शराब कारोबारियों के साथ मिलीभगत कर रही : भाजपा नेता
उन्होंने जब्त नकदी के स्वामित्व पर स्पष्टीकरण की भी मांग की और पूछा कि क्या पैसा शराब व्यापारियों का है या बीजद के पार्टी फंड का है। भाजपा नेताओं ने कहा कि हम विरोध प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, बल्कि बीजद की सच्चाई आम जनता तक पहुंचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम कर रहे है।नवीन बाबू 24 वर्ष से शासन कर रहे हैं, लेकिन उनका कहना है कि इतनी बड़ी जब्त नकदी के बारे में कोई जानकारी नहीं है, जो आश्चर्यजनक है। इससे साफ पता चलता है कि सरकार शराब कारोबारियों के साथ मिलीभगत कर रही है।
भुवनेश्वर भाजपा इकाई के अध्यक्ष बाबू सिंह ने कहा कि वे अपने चुनावों के लिए धन जुटाने के लिए इस तरह के गलत तरीके से अर्जित और काले धन का उपयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे बहुत से अवैध व्यापार चल रहे हैं जिनके माध्यम से बीजेडी काला धन बनाती है और इसका उपयोग अपने राजनीतिक लाभ और प्रचार के लिए करती है।
इसलिए हम आज सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं और उन सभी मंत्रियों, विधायकों या सांसदों, या किसी भी अन्य राजनीतिक नेताओं को उजागर कर रहे हैं जो इस धोखाधड़ी में शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि यह पैसा गरीबों का है। वे सचमुच इस तरह के पैसे हासिल करने के लिए गरीबों का गला घोंट रहे हैं। इसलिए सीबीआई के छापे से ही इस फर्जीवाड़े का पर्दाफाश होगा। एक अन्य भाजपा नेता जगन्नाथ प्रधान ने कहा कि राज्य सरकार ओडिशा के गरीब राज्य होने का दावा करती है।सिर्फ एक शराब कारोबारी के पास से इतना कुछ बरामद किया गया। कल्पना कीजिए कि कितना पैसा वसूल किया जा सकता है, क्योंकि सरकार ने पूरे ओडिशा में शराब की ऐसी बिक्री की अनुमति दी है। हमें संदेह है कि यह राशि 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है।
भाजपा नेता ने कहा कि केवल सीबीआई जांच से ही सच्चाई सामने आएगी। इसलिए, हम विरोध में बैठे हैं। हमने आचार्य विहार, मास्टर कैंटीन और अब कल्पना स्क्वायर में विरोध प्रदर्शन किया है। सच्चाई सामने आने तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।यह भी पढ़ें - काले जादू का तिलिस्म या विज्ञान का खेल: घर में लग रही रहस्यमयी आग को बुझाने में तांत्रिक से लेकर दमकल फेल, पड़ोसियों की उड़ी नींद
यह भी पढ़ें - Dheeraj Sahu: एक बार फिर धीरज साहू के ठिकाने बौद्ध डिस्टलरी पहुंची आयकर विभाग की टीम, 6 बैग में दस्तावेज भरकर हुई रवाना
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।