Odisha: भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की कार से टकराई ऑटो, दो की मौत, सात की हालत गंभीर
Odisha Road Accident आंध्र प्रदेश से श्रद्धालुओं को लेकर एक कार भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए पुरी आ रही थी। सूत्रों के मुताबिक बीच सड़क पर एक बाइक का टायर फटने से हादसा हुआ। हादसे में घायलों में सात की हालत गंभीर है।
By Jagran NewsEdited By: Roma RaginiUpdated: Sun, 12 Feb 2023 02:47 PM (IST)
अनुगुल, संतोष कुमार पांडेय। पुरी के भुइयां चौराहे के पास रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से सात की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश से श्रद्धालुओं को लेकर एक कार भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए पुरी आ रही थी। सूत्रों के मुताबिक बीच सड़क पर एक बाइक का टायर फटने से हादसा हुआ। बाइक की टायर फट गई और बाइक ने सड़क पर एक ऑटो-रिक्शा को टक्कर मार दी। ऑटो रिक्शा बाद में आंध्र प्रदेश से श्रद्धालुओं को ले जा रही कार से टकरा गया।ऑटो रिक्शा और कार के अंदर बैठे सभी लोग घायल हो गए, जबकि एक महिला और ऑटो चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसा इतना भयानक था कि कार और ऑटो दोनों पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना पर पुलिस और दमकल अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को पुरी जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) में पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। घायलों में सात की हालत नाजुक है।
वहीं, एक्सीडेंट के कारण जाम लग गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटाकर यातायात चालू करवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मृतकों के परिजनों को सूचना भेजी गई है, उनके आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्यवाही करवाई जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बता दें कि एक दिन पहले ही कोलकाता से पुरी जा रहे श्रद्धालुओं का एक समूह का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। भद्रक में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर खड़े एक ट्रक से श्रद्धालुओं के वाहन टकरा जाने से कई लोग घायल हो गए थे।
Odisha: सौ यात्रियों के साथ चिलिका में फंसा फ्लोटिंग वेसल्स जहाज, मौके पर पहुंचे अधिकारी
Odisha: गंजाम में खेलते बच्चे पर गिर गया चक्रवात आश्रय का गेट, दबकर मासूम की मौत, लोगों में आक्रोश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।