Move to Jagran APP

ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ होगी कार्रवाई

By Edited By: Updated: Thu, 10 Jul 2014 09:22 PM (IST)

राउरकेला : नियम का उल्लंघन कर पटाखा फोड़ने एवं ध्वनि प्रदूषण करने वालों पर अब पुलिस की ओर से कार्रवाई होगी। नियम को और कड़ाई से पालन करने के लिए पुलिस की ओर से तैयारियां शुरू की गई है एवं आम जनता से इसमें सहयोग की अपील भी की गई है।

बिना अनुमति के विभिन्न स्थानों में माइक बजाने, आतिशबाजी करने, अस्पताल या सार्वनिक क्षेत्रों में शांति भंग किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश, राज्य पुलिस व अग्निशमन कानून की धारा एवं उप धारा के अनुसार नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इसके लिए नियमानुसार अनुमति लेने, अस्पताल एवं न्यायालय से चार सौ मीटर परिधि पर लाउड स्पीकर बजाने व पटाखा फोड़ने पर पाबंदी होगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।