Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

कितना पैसा लेकर रिलायबल स्पंज को 75 करोड़ की जमीन एक करोड़ में बेची गई : राय

राउरकेला व्यवसायी परिवार दुआ एंड दुआ की रिलायबल स्पंज प्राइवेट लिमिटेड (ग्रांट ओडिशा होटल) से कितने पैसे अंडर टेबल लेकर जिलापाल निखिल पवन कल्याण राउरकेला विधायक इडको व पर्यटन अधिकारी ने सिविल टाउनशिप स्थित (राउरकेला टाउन यूनिट नंबर 42) अंतर्गत 75 करोड़ से अधिक की 1.25 एकड़ सरकारी जमीन महज 1 करोड़ रुपये में बेच दी।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 17 Aug 2021 07:05 AM (IST)
Hero Image
कितना पैसा लेकर रिलायबल स्पंज को 75 करोड़ की जमीन एक करोड़ में बेची गई : राय

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला व्यवसायी परिवार दुआ एंड दुआ की रिलायबल स्पंज प्राइवेट लिमिटेड (ग्रांट ओडिशा होटल) से कितने पैसे अंडर टेबल लेकर जिलापाल निखिल पवन कल्याण, राउरकेला विधायक, इडको व पर्यटन अधिकारी ने सिविल टाउनशिप स्थित (राउरकेला टाउन यूनिट नंबर 42) अंतर्गत 75 करोड़ से अधिक की 1.25 एकड़ सरकारी जमीन महज 1 करोड़ रुपये में बेच दी। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निहार राय ने मीडिया के समक्ष कही है। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन का सरकारी मूल्य 13.50 लाख रुपये प्रति डिसमिल और बाजार मूल्य लगभग 60 लाख रुपये है, किन परिस्थितियों में इडको ने रिलायबल स्पंज प्राइवेट जैसी एक निजी संस्था को 82 हजार रुपये प्रति डिसमिल में बेच दी है। निहार राय ने कहा कि पिछले 25 वर्षों से मांग हो रही है कि उक्त जमीन पर इडको टावर का निर्माण कराया जाए। तदनुसार, ओडिशा सरकार की भूमि आवंटन समिति (एलएसी) ने 20.9.2014 को लीज केस नंबर 10/2014 के तहत इडको को 1.25 एकड़ सरकारी भूमि प्रदान की थी। लेकिन इडको ने जमीन पर किसी निर्माण कार्य के लिए इसका अधिग्रहण नहीं किया। अचानक सुंदरगढ़ के जिलापाल ने अपने पत्र क्रमांक 534/19.1.2021 में राउरकेला तहसीलदार को पत्र लिखकर अग्रिम रूप से जमीन पर कब्जा करने और इडको द्वारा उक्त जमीन को किसी भी निजी संस्था को बेच सकने का निर्देश दिए थे। पत्र के मुताबिक, इडको ने सरकारी जमीन रिलायबल स्पंज प्राइवेट लिमिटेड को बेच दी। सवाल यह है कि 20.9.2014 को एलएसी की बैठक में तत्कालीन जिलापाल ने खुद उपस्थित होकर जमीन पर इड़को टावर निर्माण के लिए जमीन सौंपी थी तो वर्तमान जिलापाल ने कैसे किसी निजी कंपनी को जमीन बेचने का आदेश दिया। इससे पूर्व रिलायबल स्पंज प्राइवेट लिमिटेड को राउरकेला शहर के भीतर ग्रीन पाम होटल के नाम पर 1 एकड़ से अधिक सरकारी भूमि आवंटित की गई थी। लेकिन उक्त जमीन को कंपनी ने दूसरे को मुंहमांगे कीमत पर बेच दी थी। इसके विरोध में भाजपा 17 अगस्त को सुबह 11 बजे इडको कार्यालय का घेराव करेगी। मौके पर प्रदेश प्रवक्ता धीरेन सेनापति प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें