एफसीआइ गोदाम को राउरकेला से हटाने का षड्यंत्र
राउरकेला स्थित भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) के गोदाम को बंद कर अन्यत्र ले जाने का षड्यंत्र शुरू हो गया है।
By JagranEdited By: Updated: Fri, 26 Aug 2022 04:03 AM (IST)
एफसीआइ गोदाम को राउरकेला से हटाने का षड्यंत्र
जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला स्थित भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) के गोदाम को बंद कर अन्यत्र ले जाने का षड्यंत्र शुरू हो गया है। 12 हजार 5 सौ टन क्षमता वाले इस गोदाम में दो गोदाम की क्षमता पांच-पांच हजार टन है जबकि एक गोदाम की क्षमता ढाई हजार टन है। इसकी देखभाल के लिए 50 कर्मचारी व अधिकारी कार्यरत थे पर अब मात्र चार कर्मचारियों से ही इसका काम चल रहा है। ढाई हजार टन क्षमता वाले एक गोदाम को राज्य सरकार को भाड़े पर दिया गया है। इसमें राज्य आपूर्ति विभाग का चावल व गेहूं रखा जा रहा है। अन्य दो गोदाम का 80 प्रतिशत हिस्सा खाली है। इसके बंद होने से राउरकेला समेत सुंदरगढ़ के विभिन्न ब्लाक के निवासियों को झारसुगुड़ा के गोदाम पर निर्भर होना पड़ेगा। सांसद जुएल ओराम व विधायक शारदा नायक ने इस तरह की योजना के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।