Move to Jagran APP

कांसबहाल में राज्य रानी ट्रेन के ठहराव को लेकर धरना-प्रदर्शन

रविवार सुबह दस बजे स्थानीय कांसबहाल रेलवे स्टेशन पर सामाजिक कार्यकारणी संगठन की ओर से कांसबहाल स्टेशन पर राउरकेला गुनुपुर राज्यरानी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 27 Jun 2021 07:58 PM (IST)
Hero Image
कांसबहाल में राज्य रानी ट्रेन के ठहराव को लेकर धरना-प्रदर्शन

संसू, राजगांगपुर : म धरना में बैठे संगठन के सदस्यों का कहना था कि कांसबहाल व इसके आसपास इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए कटक, भुवनेश्वर जाने के लिए यही एक मात्र ट्रेन थी जिसका ठहराव कांसबहाल जैसे छोटे से स्टेशन में था इस ट्रेन के जरिए कांसबहाल और इसके आसपास इलाके में बसे लोग आना जाना करते थे। पहले इस ट्रेन का ठहराव कांसबहाल स्टेशन पर था जिससे स्थानीय लोगों के लिए यात्रा करने को बहुत सुविधाजनक साबित हो रही थी लेकिन जब से लाकडाउन हुआ है तब से अधिकांश ट्रेनों का परिचालन रेलवे द्वारा बंद कर दिया गया था। बहुत दिनों तक राज्य रानी ट्रेन बंद रहने के बाद आज रविवार से फिर एक बार इस ट्रेन का परिचालन रेलवे द्वारा शुरू किया गया है लेकिन इस बार कोरोना महामारी को लेकर इसका ठहराव नहीं दिए जाने से आज कांसबहाल वासियों द्वारा धरना-प्रदर्शन किया गया है। इस धरना प्रदर्शन में कांसबहाल में रहने वाले विभिन्न दल के नेता मौजूद थे पर सभी कांसबहाल की आम जनता की तरह एकजुट होकर धरना-प्रदर्शन में बैठे थे जिसमें खुद राजगांगपुर विधायक राजन एक्का एक आम नागरिक की तरह धरना-प्रदर्शन में बैठे थे। धरना प्रदर्शन सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक किया गया। इस बीच राजगांगपुर थाना अधिकारी बिबित्स कुमार प्रधान एवं रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच कर धरना में बैठे लोगों को समझाते दिखे प्रदर्शन लंबा होता देख रेलवे अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि कोरोना महामारी के चलते ट्रेन का ठहराव कांसबहाल में नहीं किया गया है लेकिन बहुत जल्द पहले की तरह ट्रेन का ठहराव कांसबहाल स्टेशन पर होगा। संगठन की ओर से एक ज्ञापन स्थानीय स्टेशन मास्टर को सौंपा गया है। मौके पर राजगांगपुर विधायक डा. सीएस राजन एक्का, जितेंद्र दास उर्फ जीतू दास, नन्हे भाई, इकबाल मल्लिक, आसिफ रजा , मलकीत सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।