Move to Jagran APP

आरएसपी ने उद्यमशील प्रयासों के लिए एफएम विभाग के कर्मियों को किया पुरस्कृत

आरएसपी के एफएम (एम) विभाग के 10 कर्मचारियों की टीम को उत्कर्ष योजना के तहत पुरस्कृत किया गया।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 25 Aug 2022 04:06 AM (IST)
Hero Image
आरएसपी ने उद्यमशील प्रयासों के लिए एफएम विभाग के कर्मियों को किया पुरस्कृत

आरएसपी ने उद्यमशील प्रयासों के लिए एफएम विभाग के कर्मियों को किया पुरस्कृत

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के एफएम (एम) विभाग के 10 कर्मचारियों की टीम को उत्कर्ष योजना के तहत पुरस्कृत किया गया। मुख्य महा प्रबंधक (मैकेनिकल) आरएन राजेंद्रन ने सम्मेलन कक्ष में आयोजित समारोह में कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान किया। महाप्रबंधक (मैकेनिकल) केपी नायक, महाप्रबंधक, एफएम (एम) पीके स्वाईं, महाप्रबंधक एफएम(एम) वीके राउल एवं विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर कर्मचारियों को बधाई देते हुए राजेंद्रन ने टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने ऐसे अनुकरणीय कार्य पर बल दिया, जिसका न केवल एफएम (एम) विभाग बल्कि पूरे संगठन की तकनीकी-आर्थिकी एवं उत्पादकता को बढ़ाने पर सीधा प्रभाव डालता है।

उप महाप्रबंधक एके परिडा के नेतृत्व में विजेता टीम में मास्ट तकनीशियन एके दास, पीके महापात्र, यूके बिश्वास, एके बेहेरा, वरिष्ठ तकनीशियन पीके पात्र, केसी स्वाईं, पीके पात्र, एके नायक, तकनीशियन एके मल्लिक और वरिष्ठ आपरेटर एन सिंह शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन महाप्रबंधक (मैकेनिकल) केपी नायक द्वारा किया गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।