विभाजन की विभीषिका पर आरएसपी में लगी प्रदर्शनी देखने उमड़ रहे लोग
विभाजन की विभीषिका पर आयोजित प्रदर्शनी देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।
By JagranEdited By: Updated: Fri, 26 Aug 2022 04:04 AM (IST)
विभाजन की विभीषिका पर आरएसपी में लगी प्रदर्शनी देखने उमड़ रहे लोग
जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) द्वारा आयोजित विभाजन की विभीषिका पर आयोजित प्रदर्शनी देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इंदिरा गांधी पार्क के इंटरप्रिटेशन सेंटर में आयोजित इस प्रदर्शनी में भारत के विभाजन के दौरान लोगों की पीड़ा को दर्शाती दुर्लभ तस्वीरों को प्रदर्शित किया गया है। आरएसपी के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में प्रदर्शनी का उद्घाटन किया था। इस अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेक्टर-14 के छात्रों ने प्रदर्शनी का दौरा किया और तस्वीरों एवं शॉट के बारे में एक संक्षिप्त वर्णन करने वाले कैप्शन में गहरी रुचि ली। इसके अलावा पार्क में आने वाले आगंतुक भी प्रदर्शनी में प्रदर्शित तस्वीरों को देखने के लिए उमड़ रहे हैं । प्रदर्शनी का उद्देश्य विभाजन के दौरान विस्थापित हुए लाखों लोगों की पीड़ा और यंत्रणा को उजागर करना था। यह देश के लिए एक अनुस्मारक है कि इसकी स्वतंत्रता पिछली शताब्दी में मानव आबादी के सबसे बड़े विस्थापन से पहले हुई थी। विभाजन ने बड़ी संख्या में लोगों के जीवन को भी बर्बाद किया था। उल्लेयखनीय है कि आरएसपी भारतीय स्वतंत्रता के 75 गौरवशाली वर्षों का जश्न मनाने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव के तहत गतिविधियों की एक श्रृंखला आयोजित कर रहा है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।