Move to Jagran APP

तड़पता रहा हृदयरोगी, चालू नहीं किया एस्केलेटर

राउरकेला रेलवे स्टेशन में एस्केलेटर शुरू हुए लगभग एक साल होने जा रहा है लेकिन इस दौरान गाहे-बगाहे ही एस्केलेटर को शुरू किया गया। गुरुवार शाम को तो इस सुविधा की सारी पोल ही खुल गई।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 27 Sep 2018 09:30 PM (IST)
तड़पता रहा हृदयरोगी, चालू नहीं किया एस्केलेटर
तड़पता रहा हृदयरोगी, चालू नहीं किया एस्केलेटर

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला रेलवे स्टेशन में एस्केलेटर शुरू हुए लगभग एक साल होने जा रहा है लेकिन इस दौरान गाहे-बगाहे ही एस्केलेटर को शुरू किया गया। गुरुवार शाम को तो इस सुविधा की सारी पोल ही खुल गई। राउरकेला से भुवनेश्वर जाने के लिए शहर के एक हृदयरोगी को प्लेटफार्म संख्या-3 पर जाना था। उन्हें सीढ़ी चढ़ने में परेशानी थी। लिहाजा परिजन उन्हें एस्केलेटर से प्लेटफार्म संख्या-3 पर ले जाने के लिए आए तो देखा कि वह बंद पड़ा है। उन्होंने तत्काल स्टेशन मैनेजर से संपर्क कर उसे शुरू करने का निवेदन किया। जिस पर पहले तो यह कहकर पल्ला झाड़ने की कोशिश हुई कि वह खराब है। फिर कहा गया कि इसकी चाबी चाइल्डलाइन के पास है। जिस पर परिजनों ने आपत्ति जताते हुए मरीज की हालत देखते हुए तत्काल लिहाजा व्यवस्था करने का आग्रह किया। आधा घंटा बहस होने के बावजूद अंतत: मरीज को सीढ़ी से चलाकर ही प्लेटफार्म संख्या-3 पर ले जाया गया।

प्रबंधन बोला

एस्केलेटर कल खराब था लेकिन इसे ठीक कर दिया गया था। अभी यह चल रहा है।

- एके मिश्रा, स्टेशन मैनेजर, राउरकेला।