Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

सप्ताह में दो दिन चलेगी हावड़ा-लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन

हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग में राउरकेला से होकर चलने वाली दो स्पेशल ट्रेनों को सप्ताह में चार दिन के बजाय दो दिन ही चलाया जाएगा।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 22 May 2021 06:50 AM (IST)
Hero Image
सप्ताह में दो दिन चलेगी हावड़ा-लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन

जासं, राउरकेला : हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग में राउरकेला से होकर चलने वाली दो स्पेशल ट्रेनों को सप्ताह में चार दिन के बजाय दो दिन ही चलाया जाएगा। ट्रेनों में यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए रेलवे की ओर से यह निर्णय लिया गया है। ट्रेन संख्या 02101 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से हावड़ा तक सोमवार, मंगलवार व शुक्रवार, शनिवार के बजाय 24 से 28 मई के बीच केवल मंगलवार व शनिवार को ही चलेगी। वहीं हावड़ा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल चलने वाली ट्रेन संख्या 02102 स्पेशल ट्रेन सोमवार, बुधवार, गुरुवार एवं रविवार की जगह 26 से 30 मई के बीच केवल गुरुवार व सोमवार को ही चलेगी। राशन और जेरॉक्स दुकान सील : लॉकडाउन के बाद भी राउरकेला में दुकान खुली होने की सूचना डेली मार्केट पहुंची आरएमसी की टीम ने एक राशन दुकान समेत एक जेरॉक्स दुकान को सील करते हुए दोनों दुकानदारों से पांच हजार रुपये जुर्माना भी वसूल किया। लॉकडाउन के दौरान सुबह 11 बजे तक आवश्यक दुकानों को खोलने की अनुमति है। लेकिन शुक्रवार को प्लांट साइट थाना अंतर्गत डेली मार्केट के जनता निवास के निकट बैंक ऑफ इंडिया मार्केट कांप्लेक्स में सुबह साढ़े 11 बजे के बाद भी एक राशन दुकानदार सामग्री बेच रहा था। उसके बगल में एक जेरॉक्स की दुकान भी खुली थी। इसी बीच आरएमसी और पुलिस की इंफोर्समेंट टीम वहां पहुंच गई तथा दोनों दुकानों को सील कर दिया तथा दुकानदारों पर पांच हजार रुपये जुर्माना भी लगाया। प्रधानपाली में ग्रिल तोड़ कर बाइक की चोरी : छेंड थाना अंतर्गत प्रधानपाली से ग्रिल तोड़ कर घर में रखी बाइक चुरा ली गई है। इस संबंध में थाने में लिखित शिकायत के बाद पुलिस इसकी छानबीन कर रही है। प्रधानपाली निवासी कुशल बुद्धदेव ने अपने घर के आंगन में बाइक रखी थी। बाहर गेट पर ग्रिल लगी थी। रात को ग्रिल तोड़ कर चोर अंदर गए और बाइक को निकाल कर फरार हो गए। सुबह कुशल इसका पता चलने के बाद थाने में इसकी लिखित शिकायत की है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें