Move to Jagran APP

आइजी कविता जालान बनी डिप्टी डायरेक्टर जनरल

पश्चिमांचल की आइजी कविता जालान को सरकार की ओर से राज्य की ड्यूटी से मुक्त कर दिया गया एवं केंद्रीय प्रतिनियुक्त में डिप्टी डायरेक्टर जनरल के पद पर भेजा गया।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 13 Apr 2021 09:21 PM (IST)
Hero Image
आइजी कविता जालान बनी डिप्टी डायरेक्टर जनरल

जासं, राउरकेला : पश्चिमांचल की आइजी कविता जालान को सरकार की ओर से राज्य की ड्यूटी से मुक्त कर दिया गया एवं केंद्रीय प्रतिनियुक्त में डिप्टी डायरेक्टर जनरल के पद पर भेजा गया। वहीं पश्चिमांचल के डीआइजी का अतिरिक्त प्रभार उत्तरांचल के डीआइजी सार्थक षाड़ंगी को सौंपा गया है। 2003 बैच की भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी कविता जालान राउरकेला में रहकर पश्चिमांचल की डीआइजी के बाद आइजी का पदभार भी संभाल रही थी। उन्हें सरकार की ओर से अब राज्य की सेवा से मुक्त किया गया है। उन्हें डिप्टी डायरेक्टर जनरल, इन ब्यूरो आफ सिविल एविएशन सेक्रेटरी का पद दिया गया है। अब वह केंद्र में पदभार संभालेंगी। वहीं, 2007 बैच के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी सार्थक षाड़ंगी को राउरकेला का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वे वर्तमान में उत्तरांचल के डीजाइजी तालचेर तथा प्रिसिपल पुलिस ट्रेनिग कालेज अनुगुल के पद पर कार्यरत हैं। पश्चिमांचल डीआइजी का कार्य क्षेत्र काफी संवेदनशील माना जाता है। इस कारण शीघ्र ही नए डीआइजी को पदास्थापित करने की उम्मीद जताई जा रही है।

आम बगान चौक में दो कारों में भिड़ंत, बाल-बाल बचे सवार : राउरकेला के सेक्टर-19 आम बगान चौक पर तेज रफ्तार दो कारों के बीच मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में दोनों कार क्षतिग्रस्त हो गई। कारों का बैलून खुल जाने के कारण उसमें सवार लोगों को अधिक चोट नहीं लगी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कारों को जब्त करने के साथ ही इसकी जांच शुरू की है। एक कार आरजीएच की ओर जा रही थी जबकि दूसरी कार सेक्टर-7-17 की दिशा में रिग रोड पर थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।