Move to Jagran APP

साफ्ट बाल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन जरूरी : महंती

कोच तथा राष्ट्रीय साफ्ट बाल खिलाड़ी आशीष महंती की अगुवाई में रविवार को हनुमान वाटिका में बैठक हुई।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 21 Feb 2022 08:49 AM (IST)
Hero Image
साफ्ट बाल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन जरूरी : महंती

जागरण संवाददाता, राउरकेला : कोच तथा राष्ट्रीय साफ्ट बाल खिलाड़ी आशीष महंती की अगुवाई में रविवार को हनुमान वाटिका में बैठक हुई। इसमें राउरकेला में साफ्ट बाल प्रतियोगिता के आयोजन पर चर्चा की गई। आशीष महंती ने कहा कि ओडिशा में साफ्ट बाल प्रतिभा की कमी नहीं है। प्रोत्साहन एवं खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने के लिए गर्मी छुट्टी में राउरकेला में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। खेल प्रतिभा को निखारने के लिए प्रशिक्षण शिविर के आयोजन पर भी बैठक में चर्चा की गई। स्कूल व कालेज स्तर पर भी साफ्ट बाल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिले में राज्य व राष्ट्रीय स्तर के साफ्ट बाल खिलाड़ियों को केंद्र व राज्य सरकार की खेल योजनाओं में शामिल करने पर भी चर्चा की गई। साफ्ट बाल का खेल खर्चीला होने के बावजूद राउरकेला में इसके खिलाड़ी हैं एवं इस क्षेत्र में अपना विशेष परिचय बनाया है। सरकार के कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए आगामी दिनों में कार्यक्रमों के आयोजन करने की बात वरिष्ठ खिलाड़ी अभिमन्यु पंडा ने कही। इस बैठक में सदस्य दीप्तिरंजन महंती, मनोज नायक, मुनिराज मुर्मू, धीरज महंत, दीनबंधु स्वाई, सुचित्रा दास आदि लोगों ने विचार रखे। वेदव्यास मंदिर से दानपेटी चोरी : वेदव्यास मंदिर से दान पेटी चोरी का मामला ब्राह्मणीतरंग थाने में दर्ज कराया गया है। प्रबंधन कमेटी की शिकायत के आधार पर पुलिस इसकी जांच में जुटी है। चोर ताला तोड़ कर अंदर घुसे थे। वेदव्यास मंदिर से दानपेटी चोरी का पता पुजारी को तब चला जब वह सुबह पूजा के लिए मंदिर में आए। दान पेटी में चार हजार रुपये से अधिक होने का अनुमान लगाया जा रहा है। लोग मंदिर में दान देने के लिए जाते हैं पर यहां ताला तोड़ कर दान पेटी की चोरी को लेकर भक्तों में रोष देखा जा रहा है। मंदिरों में चोरी की घटनाओं से विहिप क्षुब्ध : राज्य के प्रमुख धार्मिक स्थलों में एक वेदव्यास शिव मंदिर से दान पेटी की चोरी की घटना पर विहिव के वरिष्ठ नेता शांतनु कुसुम ने क्षोभ प्रकट किया है एवं मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग पुलिस प्रशासन से की है। शहर एवं आसपास के इलाके में मंदिरों से चोरी की घटनाएं बढ़ रही है जिस पर चिता प्रकट की है। विहिप नेता शांतनु कुसुम ने कहा है 6 दिसंबर को शहर के मुख्य बाजार ट्रैफिक गेट स्थित मां तारिणी मंदिर में घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इसके बाद वेदव्यास त्रिवेणी संगम पर स्थित मंदिर जो भक्तों की आस्था का केंद्र माना जाता है वहां ताला तोड़ कर चोर घुसे और दानपेटी व अन्य सामान लेकर फरार हो गए। इस तरह की घटना से भक्तों की आस्था पर ठेस पहुंच रही है। मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए प्रशासन की ओर से ठोस कदम उठाने की मांग उन्होंने की है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।