Move to Jagran APP

कालबैशाखी की तबाही: आधा दर्जन से अधिक पेड़ गिरे, तेज बारिश

मंगलवार को दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे आसमान में बादल छाने के साथ तेज आंधी शुरू हुई। इससे आमबगान मार्केट में फूड कोर्ट के पास एक पेड़ गिर गया।

By BabitaEdited By: Updated: Wed, 18 Apr 2018 02:00 PM (IST)
कालबैशाखी की तबाही: आधा दर्जन से अधिक पेड़ गिरे, तेज बारिश

राउरकेला, जेएनएन। शहर व आसपास के इलाकेमें मंगलवार की शाम तेज आंधी एवं बारिश होने स जनजीवन प्रभावित हुआ। आमबगान समेत अन्य इलाके में आधा दर्जन से अधिक पेड़ गिर गए जिससे भारी क्षति हुई है। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

मंगलवार को दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे आसमान में बादल छाने के साथ तेज आंधी शुरू हुई। इससे आमबगान मार्केट में फूड कोर्ट के पास एक पेड़ गिर गया। इससें सिराज व मो. शमशाद के गैरेज इसकी चपेट में आ गए। गैरेज में रखे बाइक, स्कूटी व अन्य वाहनों को नुकसान हुआ है। हालांकि इस समय गैरेज में कोई मौजूद नहीं था। 

सेक्टर-19 में भी सिविक सेंटर के पास एक बड़ा पेड़ उखड़ कर गिरा। इसी तरह सेक्टर इलाके में आधा दर्जन से अधिक पेड़ गिर गए हैं। स्थानीय लोगों की सहायता से पेड़ों को काट कर हटाया गया। शाम को झमाझम बारिश होने से लोगों को आने-जाने में असुविधा हुई। सुबह से ही धूप खिले होने के कारण मंगलवार को अचानक तापमान बढ़ गया था एवं लोग गर्मी से बेहाल होने लगे थे पर शाम को बारिश होने के कारण फिर से तापमान गिर गया है एवं लोग राहत महसूस कर रहे हैं। 

ठनका से एक की मौत, पेड़ के नीचे दबीं आठ बाइकें

बामड़ा इलाके में मंगलवार की शाम को तेज आंधी, बारिश एवं ओला गिरने से भारी तबाही हुई है। पेड़ गिरने से आठ बाइक उसके नीचे दब गईं वहीं ठनका गिरने से एक ग्रामीण की मौत हो गई है। कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। आंधी के कारण इलाके में बिजली गुल रही। मंगलवार की दोपहर करीब ढाई बजे से क्षेत्र में तेज आंधी चलने के साथ भारी बारिश हुई। जगह-जगह ओलापात भी हुआ है। बामड़ा हाईस्कूल में मंगलवार को उत्थान ट्रेनिंग कैंप लगा था जिसमें शिक्षक अपने बाइक लेकर पहुंचे थे। यहां पेड़ गिरने से आठ बाइक उसके नीचे दबकर क्षतिग्रस्त हो गई हैं। कोकेरामा गांव में ठनका गिरने से एक ग्रामीण के मौत होने की सूचना है।

 इसी तरह भंगो पाड़ा में ठनका गिरने से कीर्तन मंडप में दरार आ गई है। इलाके में बारिश के कारण करीब चार घंटे तक जनजीवन अस्त व्यस्त रहा और बिजली गुल हो गई। देर शाम तक मरम्मत के बाद बिजली आपूर्ति शुरू की गई।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।