ओडिशा की बेटी स्वास्ति सिंह को नेशनल रोड साइकिलिंग में स्वर्ण
Asian Cup Track Cycling बीकानेर में हुए नेशनल रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता में ओडिशा की बेटी स्वास्ति सिंह ने एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीतकर पूरे प्रदेश का मान बढाया है।
By Babita kashyapEdited By: Updated: Mon, 18 Nov 2019 09:16 AM (IST)
राउरकेला, जेएनएन। नेशनल साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में बीकानेर में हुए नेशनल रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता में शहर की स्वस्र्ति सिंह ने एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता। यह प्रतियोगिता 13 से 16 नवंबर तक राजस्थान के बीकानेर में हुई थी। राउरकेला स्टील प्लांट के आक्सीजन प्लांट के अमर सिंह व उमा देवी की सुपुत्री स्वस्ति ने 80 किमी महिला रोड मास स्टार्ट इवेंट में चैंपियनशिप के तीसरे दिन स्वर्ण पदक जीता। दिन के दूसरे पहर स्वस्ति ने पुन: अंडर 18 महिला जूनियर केटेगरी के 60 किलोमीटर रोड मास स्टार्ट इवेंट में शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें उसने कांस्य पदक जीते।
इस प्रदर्शन की विशेषता यह है कि उसने एक ही दिन में कुल मिलाकर 140 किमी तय किया। स्व ने साइकिलिंग की कुशलता एवं बारीकियां आरएसपी के सेक्टर -5 में स्थित बीजू पटनायक स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय साइकिल चालक और साइकिलिंग कोच सुशील दास के संरक्षण में सीखा। एक होनहार प्रतिभा के रूप में स्वस्ति विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में लगातार जीत हासिल करती रही है। उन्होंने हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित ट्रैक एशिया कप साइकिलिंग चैम्पियनशिप - 2019 में भारत के लिए दो किलोमीटर व्यक्तिगत श्रेणी में कांस्य पदक जीता है।
साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित 5वीं एशियन ट्रैक साइकिलिंग चैम्पियनशिप- 2018 में दो किलोमीटर महिला जूनियर व्यक्तिगत परसूट इवेंट में उन्होंने स्वर्ण पदक भी जीता था। आरएसपी के सीईओ दीपक चट्टराज ने स्वस्ति को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी है और उनके भविष्य के प्रयासों में उनकी सफलता की कामना की है।
महिला में पानपोष, पुरुष में भुवनेश्वर व ग्रामीण में डाहीजीरा चैंपियन
पानपोष स्पोट्र्स हास्टल में आयोजित इंटरसिटी गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट रविवार को संपन्न हो गया है। इसमें ग्रामीण वर्ग में डुलुटोली डाहीजीरा, महिला प्रोफेशनल वर्ग में पानपोष स्पोट्र्स हास्टल तथा पुरुष प्रोफेशनल वर्ग में स्पोट्र्स हास्टल भुवनेश्वर ने चैंपियन का खिताब जीता। टूर्नामेंट के समापन पर महिला उद्यमी मंजूल नायक तथा ओलंपियन लाजरुस बार्ला, अंतरराष्ट्रीय हॉकी प्लेयर अमित रोहीदास, रोशन मिंज, सरिता मिंज, सरिता लकड़ा, अरुपा बार्ला उपस्थित थीं।
फाइनल मैच में ग्रामीण वर्ग में डुलुटोली डाहीजीरा ने भोगरा गिरिजाटोली को 3-2, महिला प्रोफेशनल वर्ग में पानपोष स्पोट्र्स हास्टल राउरकेला ने स्पोट्र्स हास्टल भुवनेश्वर को 1-1 में मुकाबला बराबरी पर रहने के बाद टाई ब्रेकर में 4-3 से परास्त किया। जबकि पुरुष प्रोफेशनल वर्ग में स्पोट्र्स हास्टल भुवनेश्वर ने ईस्ट कोस्ट रेलवे भुवनेश्वर को 5-0 से हराकर चैंपियन का खिताब जीता। ओडिशा की अन्य खबरें पढऩे के लिए यहां क्लिक करें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।