Move to Jagran APP

हादसों को निमंत्रण दे रहे पटाखा दुकानदार

2016 में पावर हाउस स्थित रिग रोड़ के किनारे बड़ी संख्या में पटाखा दुकान लगाया गया था। वहां भी पटाखा दुकानदारों द्वारा सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन कर पटाखा बेच रहे थे। उक्त वर्ष दीपावली के ठीक एक दीन पूर्व सुरक्षा के नियमों की अनदेखी करने के कारण असावधानीवश एक बड़ा हादसा होने के कारण वहां के सभी पटाखा दुकानों आग लग गयी थी। जिसमें ट्राफिक गेट के रहने वाले एक नवयुवक की जलने से मौत हो गयी थी।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 28 Oct 2019 06:40 AM (IST)
Hero Image
हादसों को निमंत्रण दे रहे पटाखा दुकानदार

जागरण संवाददाता, राउरकेला : वर्ष 2016 में पावर हाउस स्थित रिग रोड के किनारे बड़ी संख्या में पटाखा दुकानें लगी थीं। वहां दुकानदारों ने सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया था। तब दीपावली के ठीक एक दिन पूर्व सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने से असावधानीवश पटाखा दुकानों आग लग गयी थी। जिसमें ट्रैफिक गेट निवासी एक नवयुवक की जलने से मौत हो गयी थी। इस घटना के बाद प्रशासन तथा अग्निशमन विभाग एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप के बीच मामला शांत हो गया था। यहां एक बार फिर शहर में चार जगहों पर पटाखा दुकाने खोली गई है जहां खुले आम बचाव व सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। ऐसे में अगर कोई हादसा होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है।

शहर में पटाखा दुकान खोलने के लिए दो विभाग की ओर से आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए थे। सभी दुकानों को टीन शेड से बनाने को कहा गया था। जबकि दुकानदार खुलेआम इस नियम का उल्लंघन कर कपड़े से दुकान बना कर पटाखा बेच रहे हैं। इन दुकानदारों से दो दिन के लिए प्रति दुकान से छह से 10 हजार रुपया लिया गया है। यह जानकारी पटाखा दुकानदारों ने कही। इस राशि को में से पुलिस एवं अग्निशमन विभाग को भी कुछ हिस्सा देने की बात कही गई है। इसके बावजूद सही जगह दुकान आवंटन नही किया गया है। कहीं सूखी जगह तो कहीं बारिश का पानी जमा है। कई जगहों पर कीचड़ भरा पड़ा है। जगह सही किए बगैर दुकान आवंटन करने के कई दुकानदार नाराज दिखे। पटाखा दुकानदार सुरक्षा की भी अनदेखी कर रहे है।

शहर में बिरसा स्टेडियम, सेक्टर-13 मिलन मैदान, फर्टिलाइजर के पानी टंकी तथा पानपोष पोस्टमार्टम हाउस के पास स्थित मैदान में पटाखा दुकान लगाने के लिए पटाखा व्यापारियों को अनुमति दी गयी। इसके तहत ओडिशा अग्निशमन विभाग के एएफओ कमल कुमार गौड़ ने बताया था कि सभी पटाखा दुकान लोहे की चादर से दुकान बनाने के लिए पटाखा दुकानदारों को निर्देश दिया गया है। साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर सभी पटाखा दुकानदार अपनी-अपनी दुकान से समक्ष बालू से भरा बोरा, पानी तथा आग बुझाने का यंत्र रखने को भी कहा गया है। लेकिन दुकानदारों प्रशासन के नियमों का खुले आम उल्लंघन कर पटाखा बेच रहे हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।