Move to Jagran APP

Odisha News: दर्दनाक सड़क हादसे में BJD नेता के बेटे की मौत, मां और पत्नी भी घायल; ट्रक से टकराई थी कार

Odisha Accident News ओडिशा के संबलपुर में बीजेडी नेता के बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कार की पिछली सीट पर बैठी आनंद की 72 वर्षीय मां पुष्पलता को गहरी चोट लगी और उनकी हालत संकटापन्न है जबकि पत्नी प्रनिषा भी गंभीर रूप से घायल हैं।

By Jagran NewsEdited By: Rajat MouryaUpdated: Thu, 26 Oct 2023 07:25 PM (IST)
Hero Image
दर्दनाक सड़क हादसे में BJD नेता के बेटे की मौत, मां और पत्नी भी घायल; ट्रक से टकराई थी कार
संवाद सूत्र, संबलपुर। बुधवार के दिन, छत्तीसगढ़ प्रदेश के महासमुंद जिला के बसना कस्बे में घटित एक दर्दनाक सड़क हादसे में संबलपुर जिला बीजू जनता दल के महासचिव व अधिवक्ता आनंद बडगैयां के युवा पुत्र रिशीधर बडगैयां की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी माता पुष्पलता गंभीर रूप से घायल हो गईं।

उन्हें एक विशेष एंबुलेंस से ओडिशा वापस लाए जाने के बाद बरगढ़ स्थित एक निजी हॉस्पिटल के आईसीयू में रखा गया है। इस हादसे में आनंद का एक हाथ टूट गया है और उनकी पत्नी प्रनिषा भी गंभीर रूप से घायल हैं।

मौके पर पहुंचे रेढ़ाखोल विधायक

इस हादसे की खबर लगते ही संबलपुर जिला बीजद अध्यक्ष व रेढ़ाखोल विधायक इंजीनियर रोहित पुजारी अपनी पत्नी के साथ बसना पहुंचे और घायलों के इलाज के लिए व्यवस्था की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय साक्षीपाड़ा इलाके में रहने वाले बीजद जिला महासचिव आनंद बुधवार की सुबह अपनी कार से मां पुष्पलता, पत्नी प्रनिषा और पुत्र रिशीधर के साथ भिलाई जाने के लिए निकले थे।

ट्रक से टकराई कार...

उनकी कार जब छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिला बसना कस्बे के निकट से गुजर रही थी तभी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक के पीछे घुस जाने से कार के सामने की सीट पर बैठे पुत्र रिशीधर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कार चला रहे आनंद का एक हाथ टूट गया।

कार की पिछली सीट पर बैठी आनंद की 72 वर्षीय मां पुष्पलता को गहरी चोट लगी और उनकी हालत संकटापन्न है, जबकि पत्नी प्रनिषा भी गंभीर रूप से घायल हैं। रेढ़ाखोल विधायक रोहित ने अपने साथी आनंद और उसके परिवार के साथ घटित इस हादसे पर गभीर शोक व्यक्त करने समेत मां समलेश्वरी से घायलों के लिए शीघ्र आरोग्य की कामना की है।

ये भी पढ़ें- ओडिशा के नयागढ़ में बड़ा हादसा: कपड़ा शोरूम में लगी भीषण आग, करोड़ों का हुआ नुकसान, जैसे-तैसे पाया जा सका काबू

ये भी पढ़ें- Odisha Accidents : तीन दिनों में सड़क दुर्घटना में 17 लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।