Move to Jagran APP

Sambalpur: पत्नी ने दाल के साथ नहीं दिया भात, पति ने उतार दिया मौत के घाट; पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि जब पति घर आया तो उसने देखे कि पत्नी ने केवल दाल बनाई है चावल नहीं बनाया। इसको लेकर दोनों में बहस हो गई। जिसके बाद उसने अपनी पत्नी पर हमला किया और उसे मौत के घाट उतार दिया।

By Jagran NewsEdited By: Narender SanwariyaUpdated: Tue, 09 May 2023 05:29 AM (IST)
Hero Image
Sambalpur: पत्नी ने दाल के साथ नहीं दिया भात, पति ने उतार दिया मौत के घाट; पुलिस ने किया गिरफ्तार
संबलपुर, एजेंसी। ओडिशा के संबलपुर जिले में पुलिस ने सोमवार को एक व्यक्ति को चावल नहीं पकाने पर अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डालने के आरोप में हिरासत में लिया। घटना जमनकीरा थाना क्षेत्र के नुआढ़ी गांव में रविवार की रात हुई। आरोपी की पहचान 40 वर्षीय सनातन धरुआ के रूप में हुई है, जबकि उसकी पत्नी की पहचान 35 वर्षीय पुष्पा धरुआ के रूप में हुई है।

सनातन और उनकी पुष्पा की एक बेटी और एक बेटा है। उनकी बेटी कुचिंडा में घरेलू सहायिका के रूप में काम करती है, जबकि बेटा रविवार की रात अपने दोस्त के घर सोने चला गया था।

जब सनातन घर लौटा, तो उसने पाया कि पुष्पा ने केवल दाल ही पकाई थी, चावल नहीं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इसके कारण उनके बीच बहस हुई, जिसके दौरान उसने अपनी पत्नी पर हमला किया और उसे मौत के घाट उतार दिया।

मामले का पता तब चला जब मृत महिला का बेटा घर लौटा तो उसने अपनी मां को मृत पाया। उसने पुलिस को सूचित किया, जिसने शव को कब्जे में लेकर पति को हिरासत में ले लिया।

जामंकीरा थाना के प्रभारी निरीक्षक प्रेमजीत दास ने बताया कि सोमवार को पोस्टमार्टम किया गया और आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।