रुपये लेनदेन को लेकर हत्या की कोशिश में एक गिरफ्तार
रुपए लेनदेन को लेकर हत्या की कोशिश में एक गिरफ्तार 10 लाख वापस मांगने पर गाड़ी से कुचलने की कोशिश।
By JagranEdited By: Updated: Fri, 01 Apr 2022 10:17 PM (IST)
रुपये लेनदेन को लेकर हत्या की कोशिश में एक गिरफ्तार
संवाद सूत्र, संबलपुर : रुपये लेनदेन के तीन वर्ष पुराने एक मामले को लेकर उपजे विवाद के बाद एक व्यक्ति को गाड़ी से कुचलकर जान से मार डालने की कोशिश करने के आरोप में, स्थानीय अईंठापाली थाना की पुलिस ने प्रदीप भूमिज नामक आरोपित को गुरुवार के दिन गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। प्रदीप के खिलाफ उसके एक पुराने साथी संतोष होता ने यह आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करायी थी।संतोष होता ने वर्ष 2019 में स्थानीय बुढाराजा निवासी राम देवन से एक जमीन खरीदा था। जमीन की कीमत 10 लाख 24 हजार रुपये थी। संतोष ने यह रुपया चेक से देना चाहा, लेकिन राम ने चेक लेने से मना कर दिया। ऐसे में संतोष ने अपने साथी प्रदीप भूमिज को चेक देने समेत बैंक से रुपये निकालकर राम को देने को कहा। आरोप है कि प्रदीप ने बैंक से रुपये तो निकाल लिए, लेकिन जमीन के मालिक राम को नहीं दिया। ऐसे में संतोष को एक बार फिर से जमीन की कीमत चुकानी पड़ी। इसके बाद संतोष ने जब भी प्रदीप को अपने रुपये वापस लौटने को कहा तब तब उसने बहाने बनाकर रुपये नहीं लौटाए। इसी को लेकर संतोष और प्रदीप के बीच विवाद बढ़ गया। आरोप है कि इसी विवाद को लेकर कुछ दिन पहले प्रदीप ने संतोष को गाड़ी से कुचलने की कोशिश की थी। इसी के बाद संतोष ने प्रदीप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया, जिसके आधार पर गुरुवार के दिन पुलिस ने प्रदीप को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।